Advertisement

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी, 'ड्रैगन' ने कैलिफोर्निया तट पर समंदर में किया स्प्लैशडाउन

भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ISS से धरती पर वापस लौट आए हैं. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर 18 दिन बिताने के बाद शुभांशु शुक्ला ने Axiom-4 स्पेस मिशन के 3 अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ मंगलवार दोपहर तकरीबन 3.01 बजे स्प्लैशडाउन किया.

Author
15 Jul 2025
( Updated: 09 Dec 2025
10:47 PM )
भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी, 'ड्रैगन' ने कैलिफोर्निया तट पर समंदर में किया स्प्लैशडाउन

भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ISS से धरती पर वापस लौट आए हैं. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर 18 दिन बिताने के बाद शुभांशु शुक्ला ने Axiom-4 स्पेस मिशन के 3 अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ मंगलवार दोपहर तकरीबन 3.01 बजे स्प्लैशडाउन किया. इन चारों अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से लौटे SpaceX के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट ने अमेरिका के कैलिफोर्निया तट के पास समंदर में स्प्लैशडाउन किया.

शुभांशु शुक्ला और Axiom-4 के तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर सकुशल पहुंच गए हैं. ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के धरती पर उतरते ही एक्सिओम-4 की कमांडर पैगी व्हिटसन ने कहा कि वापस आकर बहुत खुशी हो रही है.

 

ड्रैगन कैप्सूल से बाहर आए शुभांशु शुक्ला

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और एक्सिओम-4 के क्रू को 18 दिन बाद अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी पर लौटने के बाद ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से निकाल रिकवरी व्हीकल तक ले जाया गया है.

 

अंतरिक्ष यात्रियों की हो रही स्वास्थ्य जांच

लैंडिंग के तुरंत बाद, यान को रेस्क्यू करने वाली विशेषज्ञ टीम ने उसे घेर लिया. अब से कुछ ही समय बाद सभी अंतरिक्ष यात्रियों की स्वास्थ्य और सुरक्षा जांच की जाएगी. यह एक नियमित प्रक्रिया है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी यात्री पूरी तरह स्वस्थ हैं.

शुभांशु शुक्ला की सकुशल वापसी पर PM मोदी ने जताई खुशी

मैं पूरे देश के साथ ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करता हूँ, जो अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन से पृथ्वी पर लौट रहें हैं. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का दौरा करने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री के रूप में, उन्होंने अपने समर्पण, साहस और अग्रणी भावना से करोड़ों सपनों को प्रेरित किया है. यह हमारे अपने मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन - गगनयान - की दिशा में एक और मील का पत्थर है.

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक Axiom-4 मिशन से सफल वापसी हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने न केवल अंतरिक्ष को छुआ है, बल्कि भारत की आकांक्षाओं को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाया है. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक और वापस उनकी यात्रा न केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह भारत की बढ़ती अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं के लिए एक गौरवपूर्ण कदम है. मैं उनके भविष्य के प्रयासों में उनकी अपार सफलता की कामना करता हूं.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें