भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी, 'ड्रैगन' ने कैलिफोर्निया तट पर समंदर में किया स्प्लैशडाउन
भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ISS से धरती पर वापस लौट आए हैं. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर 18 दिन बिताने के बाद शुभांशु शुक्ला ने Axiom-4 स्पेस मिशन के 3 अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ मंगलवार दोपहर तकरीबन 3.01 बजे स्प्लैशडाउन किया.
Follow Us:
भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ISS से धरती पर वापस लौट आए हैं. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर 18 दिन बिताने के बाद शुभांशु शुक्ला ने Axiom-4 स्पेस मिशन के 3 अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ मंगलवार दोपहर तकरीबन 3.01 बजे स्प्लैशडाउन किया. इन चारों अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से लौटे SpaceX के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट ने अमेरिका के कैलिफोर्निया तट के पास समंदर में स्प्लैशडाउन किया.
शुभांशु शुक्ला और Axiom-4 के तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर सकुशल पहुंच गए हैं. ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के धरती पर उतरते ही एक्सिओम-4 की कमांडर पैगी व्हिटसन ने कहा कि वापस आकर बहुत खुशी हो रही है.
ड्रैगन कैप्सूल से बाहर आए शुभांशु शुक्ला
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और एक्सिओम-4 के क्रू को 18 दिन बाद अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी पर लौटने के बाद ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से निकाल रिकवरी व्हीकल तक ले जाया गया है.
#WATCH | Group Captain Shubhanshu Shukla and Axiom-4 crew assisted out of the Dragon Spacecraft onto the recovery vehicle, after their return to the earth from the International Space Station 18 days later#AxiomMission4
— ANI (@ANI) July 15, 2025
(Video Source: Axiom Space/ YouTube) pic.twitter.com/f57N8K2qCa
अंतरिक्ष यात्रियों की हो रही स्वास्थ्य जांच
लैंडिंग के तुरंत बाद, यान को रेस्क्यू करने वाली विशेषज्ञ टीम ने उसे घेर लिया. अब से कुछ ही समय बाद सभी अंतरिक्ष यात्रियों की स्वास्थ्य और सुरक्षा जांच की जाएगी. यह एक नियमित प्रक्रिया है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी यात्री पूरी तरह स्वस्थ हैं.
शुभांशु शुक्ला की सकुशल वापसी पर PM मोदी ने जताई खुशी
मैं पूरे देश के साथ ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करता हूँ, जो अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन से पृथ्वी पर लौट रहें हैं. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का दौरा करने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री के रूप में, उन्होंने अपने समर्पण, साहस और अग्रणी भावना से करोड़ों सपनों को प्रेरित किया है. यह हमारे अपने मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन - गगनयान - की दिशा में एक और मील का पत्थर है.
I join the nation in welcoming Group Captain Shubhanshu Shukla as he returns to Earth from his historic mission to Space. As India’s first astronaut to have visited International Space Station, he has inspired a billion dreams through his dedication, courage and pioneering…
— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2025
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत के लिए बताया गर्व का पल
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक Axiom-4 मिशन से सफल वापसी हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने न केवल अंतरिक्ष को छुआ है, बल्कि भारत की आकांक्षाओं को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाया है. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक और वापस उनकी यात्रा न केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह भारत की बढ़ती अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं के लिए एक गौरवपूर्ण कदम है. मैं उनके भविष्य के प्रयासों में उनकी अपार सफलता की कामना करता हूं.
Group Captain Shubhanshu Shukla’s successful return from the historic Axiom-4 mission is a proud moment for every Indian. He has not just touched space, he has lifted India’s aspirations to new heights.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 15, 2025
His journey to the International Space Station and back is not just a…
भारत के लिए बड़ी उपलब्धि
ड्रैगन यान फिलहाल प्रशांत महासागर में स्थिर स्थिति में है और उसे विशेष जहाज़ के माध्यम से सुरक्षित रूप से किनारे लाया जा रहा है. इस मिशन को भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि यह दर्शाता है कि भारतीय अंतरिक्ष यात्री अब वैश्विक स्तर पर और भी प्रभावशाली भूमिका निभा रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जारी किया वीडियो
यह भी पढ़ें
#LIVE: SpaceX #Axiom4 ReEntry & Splashdown. #ISRO https://t.co/W9SXzqjMFT
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) July 15, 2025
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें