संयुक्त राष्ट्र में भारत का ‘रौद्र रूप’, पाकिस्तान को सुनाई खरी-खोटी, कहा- ‘हमारे देश को नुकसान पहुंचाना ही तुम्हारा एकमात्र एजेंडा’

संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को एक बार फिर से लताड़ लगाई है. आतंकवाद, ऑपरेशन सिंदूर समेत कई मुद्दों पर पाकिस्तान को घेरा है.

Author
27 Jan 2026
( Updated: 27 Jan 2026
12:56 PM )
संयुक्त राष्ट्र में भारत का ‘रौद्र रूप’, पाकिस्तान को सुनाई खरी-खोटी, कहा- ‘हमारे देश को नुकसान पहुंचाना ही तुम्हारा एकमात्र एजेंडा’

भारतीय राजदूत ने एक बार फिर से संयुक्त राष्ट्र के मंच पर पाकिस्तान को घेरा है और उसकी फजीहत की है. इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर झूठ फैलाने से लेकर जम्मू-कश्मीर, आतंकी गतिविधियों और 27वें संशोधन पर पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है. 

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पार्वथानेनी हरीश ने पाकिस्तान की पोल खोलते हुए कहा, “हमारे देश (भारत) और हमारे लोगों को नुकसान पहुंचाना पाकिस्तान का एकमात्र एजेंडा है. पाकिस्तान पहले ही ऑपरेशन सिंदूर पर झूठे दावे कर चुका है”. 

ऑपरेशन सिंदूर पर झूठे दावे की खोली पोल

भारत के तरफ से पक्ष रख रहे पार्वथानेनी हरीश ने आगे कहा, “9 मई 2025 तक पाकिस्तान लगातार भारत पर हमले करने की धमकी दे रहा था, लेकिन 10 मई को अचानक पाक सेना ने भारतीय सेना से संपर्क किया और सीजफायर करने की गुजारिश की. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेस तबाह कर दिए थे. टूटे हुए रनवे और जले हैंगर्स की तस्वीरें भी सार्वजनिक की गईं थीं.” 

भारतीय राजदूत ने पाकिस्तान को चेताया

हरीश ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, “पाकिस्तान के प्रतिनिधि सबकुछ सामान्य होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन मैं एक बार फिर दोहराना चाहता हूं कि जब तक उनके देश में आतंकवाद है, तब तक कुछ भी सामान्य नहीं हो सकता है. पाकिस्तान आतंकवाद को हथियार बनाकर भारत के खिलाफ इस्तेमाल करता रहा है. ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”

जम्मू-कश्मीर पर भी पाकिस्तान को चेतावनी

हरीश ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए आगे कहा कि, ‘भारत के आंतरिक मामलों में दखल देने का पाकिस्तान को कोई अधिकार नहीं है. जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा रहा है, है और हमेशा रहेगा.’ 

27वें संशोधन पर भी पाकिस्तान को घेरा

हरीश पार्वथानेनी ने पाकिस्तान के 27वें संशोधन पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान को फिर से आत्मनिरीक्षण करने की सख्त जरूरत है. इसकी शुरुआत 27वें संशोधन से हो सकती है, जिसके जरिए सेना को तख्तापलट करने और कुछ चुनिंदा नुमाइंदों को आजीवन सत्ता में बने रहने का रास्ता साफ़ कर दिया है.”

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें