Advertisement

रायपुर में फर्जी IB अफसर बनकर लोगों को दे रहा था धोखा, पुलिस ने धर दबोचा, ऐसे फूटा भांडा

रायपुर में एक युवक खुद को फर्जी IB अधिकारी बताकर लोगों को डराता और धोखा देता रहा. पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे पकड़कर फोड़ दिया पूरा भंडा. क्या आप जानते हैं इस फर्जी अधिकारी की चालाकियों और गिरफ्तारी की पूरी कहानी?

राजधानी रायपुर में आमानाका थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया, जो खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का अधिकारी बताकर लोगों को डराता और धोखा देता था. आरोपी के पास से एक फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद किया गया, जिसमें उसे “सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी” के रूप में दर्शाया गया था.

पुलिस को ही धौंस दिखाने लगा फर्जी IB अफसर

31 अगस्त की रात, आमानाका थाना पुलिस टीम चंदनडीह चौक, नंदनवन जीई रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार से एक्टिवा (क्रमांक MP04YJ1386) चला रहे युवक को रोका गया. चालक ने अपना नाम विशाल कुमार बताया. पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो पुलिस को IB अधिकारी होने की धौंस दिखाने लगा और चालान से बचने के लिए अपना फर्जी आईबी ID कार्ड दिखाया. पुलिस को आईडी कार्ड संदिग्ध लगा, जिसकी तस्दीक कराने पर वह फर्जी पाया गया. 

लोगों के साथ ठगी करता था आरोपी

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी विशाल कुमार फर्जी आईडी कार्ड का उपयोग कर लोगों पर रौब जमाता और छल करता था. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में लिया और आगे की जांच जारी है कि आरोपी किसी गिरोह का सदस्य तो नहीं है. 

मध्य प्रदेश का रहने वाला है आरोपी

विशाल कुमार मूल रूप से भोपाल, मध्यप्रदेश का निवासी है. रायपुर में वह अपने रिश्तेदारों के यहां टिकरापारा थाना क्षेत्र स्थित टैगोर नगर में रह रहा था. पूछताछ में उसने माना कि वह लोगों को भ्रमित करने के लिए फर्जी आईडी का इस्तेमाल कर रहा था. आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उसने और कितने लोगों को इस प्रकार से गुमराह किया.

पुलिस का आया गिरफ्तारी पर बयान

रायपुर पुलिस ने साफ किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह किसी पद का दिखावा क्यों न कर रहा हो. यह घटना यह भी दर्शाती है कि फर्जी पहचान पत्रों के जरिए लोगों को गुमराह करने की कोशिशें लगातार जारी हैं. पुलिस की सक्रियता और तत्परता की बदौलत ऐसे अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →