Advertisement

'वचन पूरा करने के बाद बिहार आया हूं, आतंकी ठिकानों को खंडहर बना दिया', काराकाट से PM मोदी की दहाड़

दो दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने शुक्रवार को काराकाट में रोड शो किया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे. रोड शो के बाद प्रधानमंत्री ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर पाकिस्तान और उसके पोषित आतंकवादियों पर जोरदार प्रहार किया.

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली बार बिहार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार बिक्रमगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम की रीति नए भारत की नीति बन गई है. पीएम मोदी ने 'प्राण जाय पर वचन न जाई' की चर्चा करते हुए कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद बिहार की ही धरती से आतंकवाद को चेताया था और ऑपरेशन सिंदूर के जरिए उस वचन को निभाने के बाद यहां आया हूँ.

 उन्होंने महत्ती जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, कितने निर्दोष नागरिक मारे गए. इस जघन्य आतंकी हमले के एक दिन बाद मैं बिहार आया था और मैंने बिहार की धरती से देश को वादा किया था, वचन दिया था, बिहार की धरती पर आंख में आंख मिलाकर हमने कह दिया था कि आतंक के आकाओं के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा.

'बिहार की धरती से वादा किया था, वादा पूरा कर आया हूं'

उन्होंने कहा, "बिहार की धरती पर मैंने कहा था उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी. आज जब मैं बिहार आया हूं तो अपने वचन पूरा करने के बाद आया हूं. इन लोगों ने पाकिस्तान में बैठकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था. हमारी सेना ने उनके ठिकानों को खंडहर में बदल दिया है. ये नया भारत है, ये नए भारत की ताकत है." इस दौरान पीएम मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे. 

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने काराकाट दौरे के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ रोड शो भी किया. दोनों नेता प्रधानमंत्री के साथ सनरूफ में खड़े होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.

काराकाट में गरजे पीएम मोदी 

बिहार के काराकाट की अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि "पहलगाम हमले के बाद मैंने बिहार की धरती से वादा किया था कि हम आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे. और अब मैं वचन पूरा करने के बाद ही बिहार आया हूं. हमारी सेना ने आतंकी ठिकानों को खंडहर बना दिया है. हमने एक ही झटके में पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया है." पीएम मोदी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आतंक का फन अगर फिर उठेगा तो भारत उसे फिर कुचल देगा. पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान के साथ-साथ पूरी दुनिया से सिंदूर की ताकत देख ली है.

नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, "हमारी लड़ाई देश के हर दुश्मन से है, फिर वो चाहे सीमा पार हो या देश के भीतर हो. बीते वर्षों में हमने हिंसा और अशांति फैलाने वालों का कैसे खात्मा किया है, बिहार के लोग इसके साक्षी हैं. कुछ साल पहले तक सासाराम, कैमूर और आस-पास इन जिलों में क्या हालात थे. नक्सलवाद कैसे हावी था. मुंह पर नकाब लगाए, हाथों में बंदूक थामे नक्सली कब कहां सड़कों पर निकल आए, हर किसी को ये खौफ रहता था. सरकारी योजना आती थी लेकिन नागरिकों तक पहुंचती ही नहीं थी. नक्सल प्रभावित गांव में न तो अस्पताल होता था, न मोबाइल टॉवर. कभी स्कूल जलाए जाते थे, कभी सड़क बनाने वालों को मार दिया जाता था. इन लोगों को बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान पर कोई विश्वास नहीं था. नीतीश जी ने उन परिस्थितियों में भी यहां विकास की पूरी कोशिश की."

महिलाओं के लिए किया बहुत काम - सीएम नीतीश 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के साथ काराकाट की रैली में कहा कि "जब 24 नवंबर 2005 को हम लोग की एनडीए की सरकार बनी, तभी से हमने महिलाओं के लिए काम किया है. नौकरी में 35 फीसदी से ज्यादा महिलाओं को मौका मिला. आज कितनी बड़ी संख्या में महिलाएं सीख रही हैं. इसके पहले कोई महिलाओं के लिए काम नहीं किया था. हम पूरी तरह से बिहार के विकास में लगे हुए हैं. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष तौर पर ध्यान दिया गया है. राज्य में बड़े स्तर पर पुलों का निर्माण करवाया गया."

हजार करोड़ की परियोजनाओं का पीएम ने किया उद्घाटन और शिलान्यास 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इस दौरे पर बिहार को कई सौगात दिए. जिन परियोजनाओं का उद्घाटन उन्होंने किया उनमें सड़क से लेकर रेल लाइन तक शामिल हैं. पीएम मोदी विक्रमगंज से 249 करोड़ रुपये की लागत वाली पटना-गया-डोभी फोरलेन सड़क और गोपालगंज में फोर लेन एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया. सासाराम से अनुग्रह नारायण रोड तक ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग, सोन नगर-मुहम्मद गंज के बीच तीसरी रेल लाइन, जहानाबाद में छात्रावास और स्टाफ क्वार्टर और कजरट नवाडीह से सोननगर के बीच तीसरी लाइन का लोकार्पण भी पीएम ने किया.

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवीनगर विद्युत परियोजना में फेज दो के तहत 800 मेगावाट की तीन यूनिट, राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर बक्सर और भरौली के बीच गंगा नदी पर पुल, रामनगर-कच्ची दरगाह एनएच-119 डी के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं की अनुमानित लागत 1083 करोड़ रुपये है. पीएम पटना के हार्डिंग पार्क में 5 टर्मिनल के रेलवे प्लेटफॉर्म, एनएच-119 ए के पटना-आरा-सासाराम खंड पर चार लेन और एनएच-319 बी के वाराणसी-रांची-कोलकाता खंड को छह लेन करने से संबंधित कार्य का शिलान्यास किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →