कोई 374 करोड़ का मालिक तो कोई ‘गोल्डन मैन’, क्रिप्टो से लेकर हथियारों तक… मोदी सरकार के मालामाल मंत्री!
कौशल विकास राज्य मंत्री और RLD के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने 31 मार्च 2025 तक की अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है. इसमें उन्होंने खुलासा किया कि, उन्होंने 21.31 लाख रुपये के क्रिप्टो में इनवेस्ट किया है. जबकि उनकी पत्नी चारु सिंह के पास 22.41 लाख रुपये की डिजिटल एसेट होल्डिंग्स है.
Follow Us:
नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण और जयंत चौधरी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने अपनी संपत्ति सार्वजनिक की है. इन मंत्रियों में किसी के पास 31 साल पुरानी एंबेसडर कार है तो किसी के पास दशकों पुराना स्कूटर, तो कुछ मंत्रियों के घर सोने-चांदी से जगमग हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइड के मुताबिक, मंत्रियों के पास क्रिप्टोकरेंसी, सोने-चांदी के जेवर, हथियार जैसी संपत्तियां हैं.
वही, टेलीकॉम मंत्री और सिंधिया राजघराने के मालिक ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास 374 करोड़ की संपत्ति है. इनके पास एक पुरानी बीएमडब्ल्यू भी है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया. उनके पास 1 रिवॉल्वर, 1 पुरानी एंबेसडर कार समेत 8.98 करोड़ की संपत्ति है.
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के पास कितनी संपत्ति?
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी संपत्ति के ब्यौरे में बताया कि, उनके पास 37 लाख से ज्यादा का गोल्ड और 31 साल पुरानी एंबेसडर समेत तीन कार भी हैं. इसके साथ-साथ नितिन गडकरी की पत्नी कंचन गडकरी के पास 28 लाख से ज्यादा की कीमत के सोने के गहने हैं.
जयंत चौधरी क्रिप्टो करेंसी के मालिक
केंद्रीय कौशल विकास राज्य मंत्री और RLD के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने 31 मार्च 2025 तक की अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है. इसमें उन्होंने खुलासा किया कि, उन्होंने 21.31 लाख रुपये के क्रिप्टो में इनवेस्ट किया है. जबकि उनकी पत्नी चारु सिंह के पास 22.41 लाख रुपये की डिजिटल एसेट होल्डिंग्स है. जयंत चौधरी इकलौते ऐसे मंत्री हैं जिन्होंने क्रिप्टो करेंसी में इनवेस्ट किया है. हालांकि क्रिप्टो करेंसी को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कई बार जोखिम की चेतावनी दी है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पास कितना खजाना?
देश के वित्त मंत्रालय का जिम्मा संभालने वालीं मंत्री निर्मला सीतारमण के पास दशकों पुराना दुपहिया वाहन और 27 लाख रुपए से ज्यादा की ज्वैलरी है. इसके अलावा उन्होंने 19 लाख रुपए से ज्यादा के म्यूचुअल फंड में भी निवेश किया है.
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के पास कितनी संपत्ति?
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के पास करोड़ों की संपत्ति है. जिसमें 1.2 करोड़ रुपये से ज्यादा के 1679 ग्राम सोने की ज्वैलरी, 10 किलो चांदी और हीरे जवाहरात शामिल हैं. वहीं, सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने भी अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है. उन्होंने बताया कि, उनके पास 74 लाख रुपये से ज्यादा कि गोल्ड ज्वैलरी, एक स्कूटी समेत कई संपत्तिया हैं. रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने अपनी संपत्ति के ब्यौरे में 1997 मॉडल की मारुति एस्टीम कार और पिस्टल होने की जानकारी दी. जबकि सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने 37 साल पुराने स्कूटर और एक रिवॉल्वर होने की जानकारी दी.
असलहों की मालकिन महिला मंत्री!
यह भी पढ़ें
मोदी सरकार की दो महिला मंत्रियों ने अपनी संपत्ति में हथियारों का ब्यौरा भी दिया है. महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने अपने ब्यौरे में एक रिवॉल्वर, एक राइफल, एक ट्रैक्टर और लगभग एक करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड निवेश की जानकारी दी हैं. इनके साथ-साथ महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर के पास 67 लाख रुपये से ज्यादा की गोल्ड ज्वैलरी है. इसके अलावा उनके पास एक डबल बैरल बंदूक और एक रिवॉल्वर भी है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें