Advertisement

हिंदुजा समूह के चेयरमैन गोपीचंद हिंदुजा का 85 वर्ष की उम्र में निधन, कारोबार जगत में शोक

हिंदुजा समूह के चेयरमैन और भारतीय मूल के अरबपति गोपीचंद पी. हिंदुजा का लंदन के एक अस्पताल में निधन हो गया. वे 85 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे

Image Source: Social Media

बुधवार को हिंदुजा समूह के चेयरमैन और भारतीय मूल के अरबपति गोपीचंद पी. हिंदुजा का लंदन के एक अस्पताल में निधन हो गया. वे 85 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे. समाचार एजेंसी पीटीआई ने पारिवारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि गोपीचंद हिंदुजा हिंदुजा परिवार के चार भाइयों में सबसे बड़े थे.

गोपीचंद हिंदुजा का परिवार भी बहुत जाना-पहचाना है. उनके परिवार में उनकी पत्नी सुनीता, पुत्र संजय और धीरज, और पुत्री रीता शामिल हैं. गोपीचंद हिंदुजा ने मई 2023 में अपने बड़े भाई श्रीचंद हिंदुजा के निधन के बाद हिंदुजा समूह के चेयरमैन का पद संभाला था.

गोपीचंद हिंदुजा कौन थे?

व्यापार जगत में उन्हें ‘जीपी’ के नाम से जाना जाता था. यूके की संडे टाइम्स रिच लिस्ट के अनुसार, वे लगातार सात सालों तक यूनाइटेड किंगडम के सबसे अमीर व्यक्ति रहे. गोपीचंद हिंदुजा का जन्म साल 1940 में भारत में हुआ था. उन्होंने हिंदुजा ऑटोमोटिव लिमिटेड के चेयरमैन के रूप में भी काम किया. 2023 में अपने भाई श्रीचंद हिंदुजा के निधन के बाद उन्होंने हिंदुजा समूह के मुख्य पद की जिम्मेदारी संभाली.

शिक्षा और सम्मान

गोपीचंद हिंदुजा ने अपनी पढ़ाई में भी काफी उपलब्धियाँ हासिल कीं. उन्होंने 1959 में मुंबई के जय हिंद कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की. इसके अलावा, उन्हें वेस्टमिंस्टर विश्वविद्यालय से डॉक्टर ऑफ लॉ की मानद उपाधि और लंदन के रिचमंड कॉलेज से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की मानद उपाधि भी प्राप्त हुई.


गोपीचंद हिंदुजा की जिंदगी और योगदान ने व्यापार और समाज दोनों ही क्षेत्रों में उनकी खास पहचान बनाई. गोपीचंद हिंदुजा का परिवार ब्रिटेन के सबसे अमीर परिवारों में से एक माना जाता था।उनकी कुल संपत्ति लगभग 32.3 बिलियन पाउंड बताई गई थी. हिंदुजा समूह 11 अलग-अलग क्षेत्रों में कारोबार करता है, जैसे कि ऑटोमोटिव, बैंकिंग और फाइनेंस, आईटी, स्वास्थ्य सेवा, रियल एस्टेट, बिजली, मीडिया और मनोरंजन.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →