हरियाणा: करनाल में वीर शहीदी दिवस पर हथियार प्रदर्शनी, शहीद विनय नरवाल को दी श्रद्धांजलि
पूर्व कर्नल ने बच्चों से अपील करते हुए कहा, "जो युवा अपने भविष्य की तलाश में हैं, वे सेना, नौसेना, वायुसेना या पुलिस की वर्दी में अपना भविष्य तलाशें. देश को आपके जोश और जुनून की जरूरत है."
Follow Us:
वीर शहीदी दिवस और हरियाणा दिवस के अवसर पर करनाल के संत कबीर स्कूल में सेना के तीनों अंगों (थलसेना, नौसेना और वायुसेना) और पुलिस के सहयोग से एक विशेष हथियार प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, एनसीसी कैडेट्स और स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.
सैनिकों ने छात्रों को सेना के हथियारों के बारे में दी जानकारी
प्रदर्शनी के दौरान सैनिकों ने छात्रों को सेना के हथियारों और उनके उपयोग की बारीकियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिसने युवाओं में देश सेवा के प्रति जोश जगाया. कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व कर्नल परमिंदर सिंह बिंदा ने कहा, "आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. हम उन वीर शहीदों को याद कर रहे हैं जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किए. इनमें नौसेना अधिकारी विनय नरवाल का नाम भी शामिल है, जिन्हें हमने पहलगांव हमले में खोया."
उन्होंने आगे कहा कि यह आयोजन आंसुओं के साथ नहीं, बल्कि नई आशा और प्रेरणा के साथ आयोजित किया गया है. इस पहल की शुरुआत छोटे स्तर पर की गई थी, लेकिन पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से यह एक बड़ा मंच बन गया. पुलिस ने विशेष रूप से लोगों को इस कार्यक्रम की ओर आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
पूर्व कर्नल की बच्चों से खास अपील
पूर्व कर्नल ने बच्चों से अपील करते हुए कहा, "जो युवा अपने भविष्य की तलाश में हैं, वे सेना, नौसेना, वायुसेना या पुलिस की वर्दी में अपना भविष्य तलाशें. देश को आपके जोश और जुनून की जरूरत है."
शहीदी दिवस पर सेना ने शहीद विनय नरवाल को किया याद
इस अवसर पर शहीद विनय नरवाल को समर्पित एक स्मृति दीवार भी बनाई गई, जहां उनकी वर्दी और तस्वीरें प्रदर्शित की गईं. उनकी यूनिट से आए अधिकारियों ने भी इस आयोजन में हिस्सा लिया. यह दीवार शहीद की वीरता और बलिदान को हमेशा याद रखने का प्रतीक बनेगी.
बता दें कि यह कार्यक्रम न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि देने का अवसर रहा, बल्कि युवाओं में देशभक्ति और सेना के प्रति रुचि जगाने का भी एक प्रभावी मंच साबित हुआ.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement