विदेश में भारत के खिलाफ बयान देने पर भड़के हरियाणा मंत्री, कहा- राहुल गांधी की आदत है…
हरियाणा सरकार में ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कोलंबिया के EIA विश्वविद्यालय में दिए गए बयान पर कहा विदेशों में जाकर भारत के खिलाफ बोलना राहुल गांधी जी की आदत है.
Follow Us:
हरियाणा सरकार में ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कोलंबिया के EIA विश्वविद्यालय में दिए गए बयान पर तीखा हमला बोला है. विदेश में जाकर भारत के खिलाफ बयान देने को लेकर अनिल विज ने कहा है कि भारत मां के दो तरह के लाल हैं, एक विदेश में भारत का नाम रौशन करते हैं और एक वो हैं जो विदेशों में भारत का नाम डुबोते हैं.
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने कोलंबिया के EIA विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में कहा कि लोकतंत्र पर हमला भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा है. अब उनके इसी बयान पर अनिल विज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अंबाला में मीडिया से बात करते हुए कहा कि विदेशों में जाकर भारत के खिलाफ बोलना राहुल गांधी जी की आदत है.
‘विदेशों में जाकर भारत का नाम डुबोने की कोशिश करते हैं’
उन्होंने कहा कि भारत मां के दो तरह के लाल है, एक वो है जो विदेशों में जाकर भारत का नाम रोशन करते है और एक वो है जो विदेशों में जाकर भारत का नाम डुबोने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि अब फैसला लोगों को करना है कि कौन किस तरह का लाल है, प्रजातंत्र में तो फैसला लोगों को ही होता है.
राहुल गांधी ने भारत के खिलाफ दिया बयान
आपको बता दें कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर विदेश में जाकर भारत के लोकतंत्र पर टिप्पणी की है. इस बार उन्होंने कोलंबिया के EIA विश्वविद्यालय में बोलते हुए कहा कि, भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा लोकतंत्र पर हमला है. राहुल गांधी ने कहा कि, भारत की असली ताकत उसकी विविधता में है जहां कई धर्म, भाषाएं और परंपराएं हैं.
उन्होंने जोर देकर कहा कि, लोकतांत्रिक प्रणाली ही इन सभी आवाजों को जगह देती है लेकिन इस सिस्टम पर हर तरफ से हमला हो रहा है. राहुल गांधी के मुताबिक, भारत अपने सभी लोगों के बीच संवाद का केंद्र है और इस संवाद को सुरक्षित रखने के लिए लोकतंत्र बहुत जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि, भारत में आर्थिक विकास के बाद भी सरकार रोजगार देने में नाकाम रही है.
कोलंबिया में राहुल ने बीजेपी-संघ पर बोला था हमला
यह भी पढ़ें
इसके अलावा राहुल गांधी ने कार्यक्रम में बीजेपी, संघ और विदेश मंत्री एस जयशंकर पर भी हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि संघ और बीजेपी की विचारधारा के मूल में कायरता है. वहीं, विदेश मंत्री को लेकर उन्होंने कहा था कि उनके बयान पर एक नजर डाले तो उन्होंने कहा था कि चीन हमसे कहीं ज्यादा ताकतवर है. हम उससे कैसे लड़ सकते हैं? इस विचारधारा के मूल में कायरता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें