हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, किसानों और उद्योगपतियों के लिए स्मार्ट जोन, मिलेंगी विशेष सुविधाएं

Haryana: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि राज्य में एक स्मार्ट एग्रीकल्चर जोन और एक स्मार्ट इंडस्ट्रियल जोन बनाया जाएगा. इन जोन में किसानों और उद्योगपतियों को विशेष मदद और सुविधाएं दी जाएंगी.

Author
24 Jan 2026
( Updated: 24 Jan 2026
02:50 PM )
हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, किसानों और उद्योगपतियों के लिए स्मार्ट जोन, मिलेंगी विशेष सुविधाएं
Image Source: Social Media

Haryana Agriculture Zone Smart Industrial Zone: हरियाणा सरकार किसानों और उद्योगपतियों दोनों के लिए नई सुविधाएं लाने जा रही है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि राज्य में एक स्मार्ट एग्रीकल्चर जोन और एक स्मार्ट इंडस्ट्रियल जोन बनाया जाएगा. इन जोन में किसानों और उद्योगपतियों को विशेष मदद और सुविधाएं दी जाएंगी.

मजदूरों को उद्योग के पास सस्ती आवासीय सुविधा

मुख्यमंत्री ने कहा कि आईएमटी मानेसर, बावल और कुंडली में फैक्टरियों में काम करने वाले मजदूरों के लिए सस्ती और सुविधाजनक आवास उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए इंडस्ट्रियल एसोसिएशन से विचार-विमर्श किया जाएगा. इसका फायदा यह होगा कि मजदूर अपने काम के नजदीक रहेंगे और काम में गुणवत्ता भी बढ़ेगी.

उद्योगपतियों को बड़ी राहत

बैठक में यह भी बताया गया कि जिन फैक्टरियों के लिए बनाए गए 50 अवैध कॉलोनियों को अब रेगुलर करने का पोर्टल लॉन्च किया गया है. इस पोर्टल पर उद्योगपति अपनी यूनिट रजिस्टर कर सकते हैं. इससे उन्हें अलग-अलग विभागों में दौड़-भाग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और योजनाओं का लाभ समय पर मिल सकेगा.
साथ ही, अब हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा दिए गए इंडस्ट्रियल प्लॉटों का पूरा नियंत्रण एचएसआईआईडीसी को दिया गया है.  इससे उद्योगपतियों को प्लॉट की ऑक्युपेशन सर्टिफिकेट और प्रोजेक्ट कंप्लीशन सर्टिफिकेट प्राप्त करने में होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी.

जमीन और सब्सिडी में भी मदद

सरकार ने कहा कि ईएसआईसी अस्पताल या डिस्पेंसरी खोलने के लिए जमीन 75 प्रतिशत कम दर पर दी जाएगी. इसके अलावा, हरियाणा आत्मनिर्भर टेक्सटाइल पॉलिसी 2022-25 को दिसंबर 2026 तक बढ़ा दिया गया है. पुराने औद्योगिक क्षेत्रों में जो अब शहरी आबादी के बीच आ गए हैं, वहां सड़क, सीवर, पेयजल और स्ट्रीट लाइट जैसे ढांचे दुरुस्त किए जाएंगे.

स्टार्टअप्स और इन्क्यूबेशन सेंटर

हरियाणा सरकार अब सभी इंडस्ट्रियल एस्टेट्स में स्टार्टअप्स को रियायती दरों पर काम करने की सुविधा देगी. इसके लिए इन्क्यूबेशन सेंटर बनाए जाएंगे.

  • आईएमटी मानेसर में ‘एआई और क्वांटम कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी’ के लिए
  • आईएमटी खरखौदा में ‘इलेक्ट्रिक व्हीकल और ऑटोमोटिव सेक्टर’ के लिए
  • जमीन पहले ही चिह्नित कर दी गई है. इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी इन्क्यूबेशन सेंटर बनाने की प्रक्रिया जारी है.

‘मेक इन हरियाणा’ और नए आईएमटी

मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 नए आईएमटी बनाने पर तेजी से काम किया जाएगा. इसके अलावा कई बड़े प्रोजेक्ट भी होंगे:

  • वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट कार्यक्रम
  • आईएमटी मानेसर में जीरो वॉटर वेस्टेज इंडस्ट्री एरिया पायलट प्रोजेक्ट
  • आईएमटी खरखौदा का विस्तार
  • अंबाला और महेंद्रगढ़ में नए आईएमटी
  • मेक इन इंडिया की तर्ज पर ‘मेक इन हरियाणा’ कार्यक्रम
  • गुरुग्राम में कल्चरल सेंटर का निर्माण
  • इन योजनाओं से हरियाणा में उद्योग और कृषि दोनों को बड़ा फायदा मिलेगा और राज्य में रोजगार और निवेश बढ़ेगा.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें