Grok ने भी बता दिया Yogi कब तक बन सकते हैं प्रधानमंत्री, Rahul Gandhi पर क्या कहा ?
काम के दम पर ही योगी आदित्यनाथ यूपी ही नहीं पूरे देश में इतने लोकप्रिय हो गये हैं कि उन्हें अभी से प्रधानमंत्री पद का दावेदार बताया जाने लगा है, यहां तक कि स्मार्ट चैटबॉट ग्रोक से भी जब पूछा गया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में कौन प्रधानमंत्री बनेगा, तो उसने भी ऐसा जवाब दिया सुनकर दंग रह जाएंगे !

दरअसल दुनिया के सबसे अमीर हस्तियों में से एक एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स यानि ट्विटर पर Grok नाम से AI स्मार्ट चैटबॉट की शुरुआत की है, जहां आप किसी भी भाषा में कोई भी सवाल पूछेंगे, आपको हर सवाल का जवाब मिलेगा। यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर सवाल पूछने का सिलसिला तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच पत्रकार जैकी यादव ने भी ग्रोक से सवाल पूछ लिया कि 2029 में राहुल गांधी, अखिलेश यादव, हेमंत सोरेन, योगी आदित्यनाथ, तेजस्वी यादव, एमके स्टालिन, उद्धव ठाकरे, नीतीश कुमार, मायावती, अरविंद केजरीवाल में से कौन प्रधानमंत्री बनेगा?
जिस पर Grok ने भी जवाब दिया, 2029 में भारत का प्रधानमंत्री बनने की संभावना योगी आदित्यनाथ के पास सबसे ज्यादा लगती है, क्योंकि बीजेपी की वर्तमान मजबूती और उनकी लोकप्रियता उन्हें मजबूत दावेदार बनाती है।
तो वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में Grok ने बताया, राहुल गांधी भी मजबूत उम्मीदवार हैं, अगर विपक्ष, खासकर कांग्रेस, एकजुट होकर अधिक सीटें हासिल कर ले, बाकी नेता जैसे अखिलेश, तेजस्वी, स्टालिन आदि का राष्ट्रीय प्रभाव कम है, इसलिए उनकी संभावना कम है, हालांकि, लंबा समय और बदलती राजनीति के कारण कुछ निश्चित कहना मुश्किल है।
स्मार्ट चैटबॉट ग्रोक का जवाब बता रहा है कि वो भी मानता है कि 2029 में योगी आदित्यनाथ के प्रधानमंत्री बनने की सबसे ज्यादा संभावना है, जबकि जिस राहुल गांधी को कांग्रेस नेता जन नायक कहा करते हैं, उन्हें तो ग्रोक सलाह दे रहा है कि सबसे पहले अपनी पार्टी को एकजुट कर लें, तब जाकर कुछ उम्मीद है। तो वहीं हमने जब ग्रोक से सवाल किया कि योगी कब तक प्रधानमंत्री बनेंगे? तो ग्रोक ने जवाब दिया।
योगी आदित्यनाथ के प्रधानमंत्री बनने का कोई पक्का टाइम-टेबल तो नहीं है, ये सब राजनीति, चुनाव और बीजेपी के फैसलों पर डिपेंड करता है, अभी मार्च 2025 तक नरेंद्र मोदी तीसरे टर्म में प्रधानमंत्री हैं, जो 2029 तक चलेगा, उसके बाद अगर मोदी दोबारा न लड़े और बीजेपी योगी को आगे करे, तो 2029 में मौका बन सकता है, योगी अभी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं और पार्टी में उनकी पॉपुलैरिटी भी अच्छी है, कुछ लोग, जैसे एक्स पर यूजर्स, कहते हैं कि वो मोदी के बाद अगले दावेदार हो सकते हैं, कोई तो 2029 की भविष्यवाणी भी कर रहा है लेकिन ये सब अनुमान है, कोई गारंटी नहीं।
ग्रोक का जवाब देख कर आप समझ सकते हैं कि सीएम योगी भले ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हों, लेकिन उनकी लोकप्रियता पूरे देश में है और ज्यादातर लोग मोदी के बाद योगी को ही प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। हालांकि हिंदुस्तान में लोकतंत्र है और यहां चुनाव के बाद ही प्रधानमंत्री का चयन होता है, ऐसे में साल 2029 के लोकसभा चुनाव से पहले अगर पीएम मोदी राजनीति से संन्यास लेते हैं और योगी के चेहरे पर बीजेपी चुनाव लड़ती है, तो बहुमत आने पर जरूर योगी आदित्यनाथ देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं। हालांकि जब एक इंटरव्यू में उनसे प्रधानमंत्री बनने को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने दो टूक जवाब दे दिया था कि मैं तो अपने मठ में लौटना पसंद करूंगा।