महाराष्ट्र की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे राज्यपाल आचार्य देवव्रत, तेजस एक्सप्रेस से रवाना हुए मुंबई, पत्नी भी रहीं मौजूद
गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए वे रविवार सुबह अपनी पत्नी दर्शना देवी के साथ अहमदाबाद से तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर मुंबई के लिए रवाना हुए. इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ मौजूद थीं.
Follow Us:
सीपी राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए वे रविवार सुबह अपनी पत्नी दर्शना देवी के साथ अहमदाबाद से तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर मुंबई के लिए रवाना हुए. महाराष्ट्र के राज्यपाल कार्यालय ने उनकी इस यात्रा का एक वीडियो भी शेयर किया. गुजरात के राज्यपाल के रूप में कार्य करने से पहले आचार्य देवव्रत अगस्त 2015 से जुलाई 2019 तक हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल भी रहे हैं. उन्होंने जुलाई 2019 से गुजरात के राज्यपाल के रूप में कार्य करना शुरू किया.
तेजस एक्सप्रेस ट्रेन मुंबई रवाना हुए राज्यपाल आचार्य देवव्रत
महाराष्ट्र के राज्यपाल कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनकी यात्रा से जुड़ी फोटो और वीडियो को शेयर किया, जिसमें आचार्य देवव्रत और उनकी पत्नी दर्शना देवी तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करते दिखाई दे रहे हैं.
महाराष्ट्र के राज्यपाल कार्यालय ने फोटो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, "गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, जिन्हें महाराष्ट्र के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, रविवार सुबह तेजस एक्सप्रेस से अहमदाबाद से मुंबई के लिए रवाना हुए. उन्हें सोमवार (15 सितंबर) को सुबह 11 बजे मुंबई के राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में शपथ दिलाई जाएगी." उन्होंने आगे बताया कि राज्यपाल की पत्नी दर्शना देवी भी इस अवसर पर उनके साथ उपस्थित थीं.
महाराष्ट्र के राज्यपाल का अतिरिक्त दायित्व संभालने हेतु मुंबई जाने के लिए आज अहमदाबाद से मुंबई तक तेजस एक्सप्रेस से रेलयात्रा शुरु की। pic.twitter.com/rusv6YcyOo
— Acharya Devvrat (@ADevvrat) September 14, 2025
आचार्य देवव्रत की प्रोफ़ाइल
पूरा नाम- आचार्य देवव्रत
जन्म- 18 जनवरी 1959, हरियाणा
शिक्षा/बैकग्राउंड- वे आर्य समाज के अनुयायी हैं और गुरुकुल शिक्षा प्रणाली से जुड़े रहे.
करियर की शुरुआत- गुरुकुल कुरुक्षेत्र में लंबे समय तक प्राचार्य रहे.
सामाजिक कार्य- राकृतिक खेती (Zero Budget Natural Farming) और सामाजिक सुधार के लिए काम किया.
राजनीतिक/प्रशासनिक करियर- 2015 में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल नियुक्त हुए और 2019 में गुजरात के राज्यपाल बनाए गए.
फोकस क्षेत्र- शिक्षा सुधार, नशामुक्ति अभियान, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा.
महाराष्ट्र के राज्यपाल की जिम्मेदारी निभाएंगे आचार्य देवव्रत
सीपी राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद आचार्य देवव्रत महाराष्ट्र के राज्यपाल की जिम्मेदारी निभाएंगे. सीपी राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा दिया है. इस कारण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी.
Acharya Devvrat, Governor of Gujarat who has been given the additional charge of the Governor of Maharashtra, left for Mumbai from Ahmedabad by Tejas Express this morning. He will be sworn in as Governor of Maharashtra at Raj Bhavan, Mumbai on Monday the 15th Sept, at 11 a.m. pic.twitter.com/unAgi7Mg1n
— Governor of Maharashtra (@maha_governor) September 14, 2025
इस संबंध में राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय कुमार सिंह ने बीते गुरुवार को आधिकारिक आदेश जारी किया. प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, "सीपी राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति चुने जाने के कारण महाराष्ट्र के राज्यपाल का पद छोड़ने के फलस्वरूप भारत के राष्ट्रपति ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को उनके अपने कर्तव्यों के अतिरिक्त महाराष्ट्र के राज्यपाल के कार्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया है."
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें