ऑपरेशन सिंदूर में दी थी सटीक जानकारी, खालिस्तानी आतंकियों का काल... जानें कौन हैं RAW के नए चीफ पराग जैन, जिनसे PAK भी आर्मी खाती है खौफ
ऑपरेशन सिंदूर के मुख्य किरदार, खालिस्तानी आतंकियों का काल, RAW के नए चीफ का तगड़ा है प्रोफाइल, खौफ खाती है PAK Army, जानें कौन हैं भारत की सबसे बड़ी खुफिया एजेंसी के चीफ, दुनिया कहती है 'SUPER SPY'
Follow Us:
केंद्र सरकार ने पंजाब कैडर के 1989 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पराग जैन को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का नया प्रमुख नियुक्त किया है. पराग जैन मौजूदा रॉ चीफ रवि सिन्हा की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 जून 2025 को समाप्त हो रहा है. जैन 1 जुलाई 2025 से दो साल के लिए रॉ की कमान संभालेंगे. उनकी नियुक्ति को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली नियुक्ति समिति (एसीसी) ने मंजूरी दी है. पराग के बारे कहा जाता है कि उन्हें पाकिस्तान डेस्क पर काम करने का व्यापक अनुभव है और उन्हें दक्षिण एशिया मामलों पर अच्छी पकड़ है. उन्होंने RAW के पूर्व प्रमुख सामंत गोयल के साथ मिलकर काम किया है.
पाकिस्तान डेस्क, एविएशन रिसर्च सेंटर के प्रमुख के अलावा पराग का है तगड़ा प्रोफाइल
पराग जैन वर्तमान में रॉ की एविएशन विंग, एविएशन रिसर्च सेंटर (एआरसी) के प्रमुख हैं. उन्होंने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी जुटाने में अहम भूमिका निभाई थी. इस ऑपरेशन में एआरसी ने भारतीय वायुसेना को सीमा पार आतंकवादी ठिकानों की सटीक जानकारी प्रदान की, जिससे ऑपरेशन की सफलता सुनिश्चित हुई. जैन ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों में रणनीति निर्माण और कार्यान्वयन में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने कनाडा और श्रीलंका में विदेशी मिशनों में काम किया है, जहां उन्होंने खुफिया संचालन और कूटनीतिक समन्वय में अपनी विशेषज्ञता साबित की. उनके बारे में ये भी कहा जाता है कि कनाडा में तैनाती के दौरान उन्होंने खालिस्तान समर्थक नेटवर्क उजागर किया था.
पराग जैन की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब भारत क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रहा है. रॉ के नए प्रमुख के रूप में, उनकी प्राथमिकता सीमा पार आतंकवाद, खालिस्तानी समस्या, चीनी हस्तक्षेप सहित बांग्लादेशी मोर्चे पर भी होगी.
30 जून को रिटायर हो रहे हैं मौजूदा RAW चीफ रवि सिन्हा
देश को बाहरी ताकतों से सुरक्षित रखने के लिए जिम्मेदार खुफिया एजेंसी RAW (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) के मौजूदा प्रमुख रवि सिन्हा 30 जून को अपने पद से रिटायर हो रहे हैं. रवि सिन्हा को ठीक एक साल पहले, यानी 30 जून 2023 को RAW का चीफ नियुक्त किया गया था. उन्होंने उस वक्त सामंत कुमार गोयल की जगह ये अहम जिम्मेदारी संभाली थी. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान खुफिया जानकारी, सटीक फैसले सहित सेना से समन्वय रखने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही.
रवि सिन्हा भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 1988 बैच के अधिकारी हैं और मूल रूप से छत्तीसगढ़ कैडर से आते हैं. लेकिन उनका ताल्लुक बिहार के भोजपुर जिले से है. पढ़ाई उन्होंने दिल्ली के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफेंस कॉलेज से की थी.
यह भी पढ़ें
रवि सिन्हा को देश की खुफिया रणनीतियों, आतंकवाद विरोधी अभियानों और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों का गहरा अनुभव रहा है. RAW में उनकी नियुक्ति को उस वक्त एक सधे हुए और अनुभवी अफसर के तौर पर देखा गया था, जो पाकिस्तान और चीन जैसे देशों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने की काबिलियत रखते हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें