सरकार ने पंजाब को आपदा प्रभावित घोषित किया, 23 जिलों के 1400 गांवों में बाढ़, स्कूल और कॉलेज सब बंद
पंजाब में आई इस भीषण बाढ़ ने राज्य को गंभीर संकट में डाल दिया है. सरकार और प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं, लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी से सहयोग की आवश्यकता है.
Follow Us:
पंजाब में पिछले कुछ दिनों से जारी मूसलधार बारिश ने राज्य को भीषण बाढ़ की चपेट में ले लिया है. राज्य सरकार ने सभी 23 जिलों को आपदा प्रभावित घोषित कर दिया है. अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 3.55 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. राज्य सरकार ने 7 सितंबर तक सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और पॉलिटेक्निक संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है .
बाढ़ की भयावहता
गुरदासपुर, अमृतसर, फिरोजपुर और फाजिल्का जैसे जिलों में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. गुरदासपुर में 324 गांव जलमग्न हो गए हैं और लगभग 1 लाख एकड़ फसलें बर्बाद हो चुकी हैं. कुल मिलाकर राज्य में 3.75 लाख एकड़ कृषि भूमि जलमग्न हो गई है .
राहत और बचाव कार्य
राज्य सरकार ने राहत और बचाव कार्यों के लिए 23 NDRF टीमों, 12 भारतीय सेना और वायुसेना के कॉलम, और 30 से अधिक हेलीकॉप्टरों को तैनात किया है. इसके अलावा, BSF भी बचाव मिशनों में सहायता कर रहा है और राज्य ने 114 बचाव नौकाओं की व्यवस्था की है .
सभी किसानों को मिले विशेष राहत पैकेज: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर बाढ़ प्रभावित लोगों को लेकर दुख व्यक्त किया. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से अपील करते हुए कहा, ‘मोदी जी, पंजाब में बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी स्थिति बेहद चिंताजनक है. ऐसे मुश्किल समय में आपका ध्यान और केंद्र सरकार की तरफ से की जाने वाली मदद बहुत जरूरी है. हजारों परिवार अपने घर, जीवन और अपनों को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.’
इसके आगे उन्होंने कहा कि मैं आग्रह करता हूं कि इन राज्यों के लिए, खासतौर पर किसानों के लिए, विशेष राहत पैकेज (Special Relief Package) की तुरंत ऐलान की जाए और राहत एवं बचाव कार्यों को तेज किया जाए.
मोदी जी, पंजाब में बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी स्थिति बेहद चिंताजनक है.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 3, 2025
ऐसे मुश्किल समय में आपका ध्यान और केंद्र सरकार की सक्रिय मदद अत्यंत आवश्यक है. हज़ारों परिवार अपने घर, जीवन और अपनों को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
मैं आग्रह… pic.twitter.com/P0o2TM8OOl
प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति
अजनाला, कपूरथला, होशियारपुर और पटियाला जैसे क्षेत्रों में बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. लोगों के घर जलमग्न हो गए हैं और फसलें नष्ट हो गई हैं. बिजली और पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है, जिससे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
शिक्षा संस्थानों की स्थिति
राज्य सरकार ने सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और पॉलिटेक्निक संस्थानों को 7 सितंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस निर्णय की जानकारी दी और सभी से स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है.
भविष्य की चेतावनी
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में और भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है. लोगों से सतर्क रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है. पंजाब में आई इस भीषण बाढ़ ने राज्य को गंभीर संकट में डाल दिया है. सरकार और प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं, लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी से सहयोग की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें
पंजाब सीएम भगवंत मान ने हाल ही में राज्य की स्थिति देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 6 हजार करोड़ रुपये की आपातकालीन सहायता की मांग की है. पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने एक दिन का वेतन दान करने का संकल्प लिया है. पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता देने का प्रयास कर रही है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें