Advertisement

Badlapur में बदले की आग, आरोपी को फांसी देने की मांग

घटना महाराष्ट्र के ठाणे में घटी। जिसने आम लोगों को अंदर तक झकझोर कर रख दिया। आलम ये है ट्रैक पर उतरे प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प भी देखने को मिली। आगबबूला हुए लोगों ने पुलिस पर पत्थराव भी किए। हालात काबू करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। मामले की गंभीरता को देख उपमुख्यमंत्री देंवेंद्र फडनवीस ने कहा सरकार मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने की कोशिश कर रही है ताकि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।"

21 Aug, 2024
( Updated: 04 Dec, 2025
11:43 PM )
Badlapur में बदले की आग, आरोपी को फांसी देने की मांग
Maharashtra : कोलकत्ता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और उसकी निर्मम हत्या मामले ने देशभर में वबाल मचा ही रखा था। तभी एक और मामले ने सबको हिला कर रख दिया। घटना Maharashtra के ठाणे में घटी। जिसने आम लोगों को अंदर तक झकझोर कर रख दिया। आलम ये है ट्रैक पर उतरे प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प भी देखने को मिली। आगबबूला हुए लोगों ने पुलिस पर पत्थराव भी किए। हालात काबू करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। 

ये तस्वीर मुंबई से करीब 50 km दूर ठाणे जिला के बदलापुर का है। इस वक्त यहां बवाल बरपा हुआ है। दरअसल Kindergarden में पढ़ने वाली दो बच्चियों के साथ वहां काम करने वाले 23 वर्षीय युवक ने यौन उतपीड़न किया। इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। इधर अभिभावकों ने इस बात पर नाराजगी जताई कि स्कूल नें बच्चियों की सुरश्रा को गंभीरता से नहीं लिया है। और इतने बड़े मामले के घटने के बाद भी न तो को आश्वासन और न ही कोई माफी मांगी है। जब जांच की आंच बढ़ी तो पुलिस ने इसकी गहनता के साथ जांच की तो स्कूल प्रबंधन की कई और लापरवाही सामने आई है। Ladies washroom में महिला अटेंडेंट न होने के अलावा, कई सीसीटीवी खराब होने की बात भी सामने आई। जिससे अभिभावकों में आक्रोश है। 

इस भीड़ की मांग को सुनने के बाद अब सरकार भी काफी गंभीर दिखाई पड़ रही है।मामाले की गंभीरता को देख महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत करने के लिए बदलापुर स्टेशन पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश की। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "बदलापुर में हुई बलात्कार की घटना बेहद गंभीर है। मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए आईजी रैंक की महिला अधिकारी के नेतृत्व में SIT का गठन किया है। सरकार मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने की कोशिश कर रही है ताकि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिल सके" 

 नेता उद्धव ठाकरे ने एक पोस्ट अपने X Handle पर किया। उन्होंने लिखा कि "बदलापुर ही नहीं, देश में कहीं भी ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। हम शक्ति विधेयक पारित करने जा रहे थे, लेकिन हमारी सरकार गिरा दी गई। जिन लोगों ने हमारी सरकार गिराई और अब सत्ता में हैं, उनकी जिम्मेदारी है कि वे शक्ति विधेयक पारित करें और सख्त से सख्त कार्रवाई करें। मुझे पता चला है कि जिस स्कूल में यह घटना हुई है, वह भाजपा के लोगों का है। लेकिन मैं इस मामले में राजनीति नहीं करना चाहता, इसलिए जो भी दोषी हैं, चाहे वह भाजपा कार्यकर्ता हो या कोई और, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।"

विरोध प्रदर्शन का देख सरकार पर उपर दबाव बना हुआ है। इन दबाव की वजह से पुलिस इंस्पेक्टर तो तुरंत तबादला कर दिया गया। और इस मामले पर खुद कलेक्टर अशोक शिंगारे ने नजर बनाए रखा है। 




यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें