Advertisement

दिल्ली की सरोजिनी नगर मार्केट में आग से मची अफरा-तफरी, दमकल की 5 गाड़ियों ने पाया काबू; राजेंद्र नगर-पश्चिम विहार में भी आग की घटनाएं

दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट में रात 9:27 बजे भीषण आग लग गई, जिससे तीन दुकानों में भारी नुकसान हुआ. आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस और दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं.

राजधानी दिल्ली में रविवार का दिन आग की दहशत लेकर आया. एक नहीं, बल्कि तीन अलग-अलग इलाकों में भीषण आग की घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा दी. कहीं दुकानें धधक उठीं, तो कहीं छात्रों से भरे कोचिंग सेंटर में अचानक उठीं लपटों ने माहौल को दहला दिया.

सरोजिनी नगर: दुकानें बनी आग की शिकार

रात करीब 9:27 बजे, दिल्ली के व्यस्त सरोजिनी नगर मार्केट में एक दुकान से धुआं और लपटें उठती दिखाई दीं. बाजार में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. कुछ ही मिनटों में आग ने तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया.
पांच दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, और घंटों की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. फायर ऑफिसर मनोज कुमार के अनुसार, गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन दुकानों का भारी नुकसान हुआ है. आग कैसे लगी, ये अब भी रहस्य बना हुआ है.

राजेंद्र नगर: कोचिंग सेंटर में फैली दहशत

इसी दिन सुबह ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग हब इलाके में बड़ा बाजार रोड पर स्थित एक कोचिंग सेंटर की चौथी और पांचवीं मंजिल अचानक आग की चपेट में आ गई. आग इतनी तेजी से फैली कि छात्रों और स्टाफ को जान बचाकर इमारत से बाहर भागना पड़ा.
आठ दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और दोपहर 12:20 बजे तक आग पर काबू पाया गया.शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है, लेकिन आग जिस तरह फैली, उससे सवाल उठ रहे हैं कि कहीं सुरक्षा मानकों की अनदेखी तो नहीं हुई?

पश्चिम विहार: होटल में फैली लपटें, मची भगदड़

दिल्ली का तीसरा बड़ा अग्निकांड दोपहर को पश्चिम विहार में सामने आया, जहां एक होटल की तीसरी मंजिल से आग की लपटें उठती दिखीं. आग ने एक कमरे और हॉल को पूरी तरह अपनी गिरफ्त में ले लिया.
पांच दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और 1:50 बजे तक आग बुझा दी गई. होटल के भीतर मौजूद मेहमानों और स्टाफ में कुछ समय के लिए दहशत का माहौल रहा. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन एक भयानक हादसा होते-होते टल गया.


बड़ी लापरवाही या सिर्फ हादसा?
दिल्ली में एक ही दिन में तीन-तीन आग की घटनाएं सवाल खड़े करती हैं , क्या सुरक्षा उपायों में ढिलाई बरती जा रही है? क्या सार्वजनिक स्थानों पर फायर सेफ्टी को लेकर गंभीरता की कमी है?
फायर डिपार्टमेंट और पुलिस ने सभी मामलों की जांच शुरू कर दी है.
 खैर आग लगने की घटनाओं से सतर्क रहें, और आपात स्थिति में तुरंत 101 पर कॉल करें.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →