Advertisement

पैर छिल गये फिर भी Dhirendra Shastri की रफ्तार नहीं रुकी, 160 किमी दूर मंजिल की ओर बढ़ते रहे !

MP के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम से ओरछा धाम तक पैदल यात्रा निकाल रहे धीरेंद्र शास्त्री के पैरों में लगी चोट लेकिन फिर भी नहीं रोकी यात्रा, जिस भक्तों ने सुनिये क्या कहा ?

बागेश्वर धाम के सिंहासन पर बैठकर कभी भक्तों की फरियाद सुनने वाले महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज सड़कों पर नंगे पैर चल रहे हैं।जिन धीरेंद्र शास्त्री के पास पहुंचना भी कभी-कभी भक्तों के लिए मुश्किल हो जाता था, आज उन्हें कोई मोबाइल फेंककर मार देता है।अपनी सुरक्षा को भी दांव पर लगाकर धीरेंद्र शास्त्री अगर सड़कों पर नंगे पैर चल रहे हैं, तो सिर्फ इसलिये क्योंकि उनका मिशन है जातियों में बंटे हिंदुओं को एकजुट करना। इसलिये बागेश्वर धाम की गद्दी संभालने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छतरपुर से ओरछा धाम तक सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं और खुद इस पदयात्रा में पैदल ही 160 किलोमीटर दूर ओरछा धाम की दूरी नापने के लिए निकल पड़े हैं।

पैर में लगी चोट, फिर भी नहीं रुके धीरेंद्र शास्त्री

इस दौरान जब उनकी पदयात्रा झांसी में पहुंची, तो एक वक्त ऐसा भी आया जब पैदल चलने की वजह से उनके पैर घायल हो गए। पट्टी करते वक्त उन्हें असहनीय दर्द होने लगा, जो उनके चेहरे पर साफ दिख रहा था।

पैरों में चोट लगने के बावजूद धीरेंद्र शास्त्री ने पदयात्रा नहीं रोकी। वे चलते रहे, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने लिखा, "पैर में चोट लगी है, पट्टी बांधकर दर्द सहकर हिंदुओं को एक करने के लिए बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री जी लगातार यात्रा में चल रहे हैं, हमें भी कंधे से कंधा मिलाकर बागेश्वर धाम सरकार के साथ हिंदू एकता की आवाज को घर-घर तक ले जाना है।"

राकेश तिवारी नाम के एक यूज़र ने लिखा, "ये छाले धीरेंद्र शास्त्री के चरणों में नहीं, हम भक्तों के दिल में पड़े हैं, आपकी ये तपस्या निरर्थक नहीं जाएगी।"राकेश व्यास नाम के एक एक्स (पूर्व ट्विटर) यूज़र ने तो लिखा, "5 दिन हो चुके हैं, धीरेंद्र शास्त्री जी को पैदल चलते हुए, पैरों में छाले पड़ गए हैं, रक्त बह रहा है, मगर बाबा बागेश्वर के कदम रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।"

पैरों में चोट होने के बावजूद पदयात्रा कर रहे धीरेंद्र शास्त्री को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ इसी तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। तो वहीं आपको बता दें, इसी यात्रा के दौरान कुछ तस्वीरें ऐसी भी आईं जब धीरेंद्र शास्त्री कभी सड़क पर आम लोगों के साथ भोजन करते नजर आए, तो कभी संजय दत्त जैसे दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता को भी सड़क पर बैठने के लिए मजबूर कर दिया। इतना ही नहीं, इस पूरी यात्रा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री के लिए लोगों में गजब की दीवानगी देखने को मिल रही है। एक तस्वीर तो ऐसी भी आई जब एक महिला उनके चरणों की धूल उठाते हुए नजर आई।

आपको बता दें, 21 नवंबर से शुरू हुई धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता यात्रा अब झांसी तक पहुंच चुकी है, और 28 नवंबर को इस यात्रा का समापन ओरछा धाम में होगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →