Advertisement

अल-फलाह ट्रस्ट पर ED की छापेमारी, दिल्ली से फरीदाबाद तक जांच एजेंसियों का ताबड़तोड़ एक्शन

ED Raids Al-Falah University: ED की टीम ने ओखला में अल-फलाह ट्रस्ट के मुख्यालय और फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के कई ठिकानों पर दबिश दी.

Image Source: Social Media

ED Raids Al-Falah Trust: दिल्ली और फरीदाबाद में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार सुबह बड़ी कार्रवाई की. ED की टीम ने ओखला में अल-फलाह ट्रस्ट के मुख्यालय और फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के कई ठिकानों पर दबिश दी. यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और वित्तीय गड़बड़ियों के गंभीर आरोपों के चलते की जा रही है. ED का आरोप है कि यूनिवर्सिटी और इसके संचालकों ने फंडिंग और पैसों के इस्तेमाल में गड़बड़ी की है. एजेंसी का कहना है कि यह मामला केवल यूनिवर्सिटी तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके मालिकों और संचालकों की निजी संपत्तियों और उनके बैंक खातों में भी अवैध लेन-देन की जांच की जा रही है. सूत्रों के अनुसार, जांच की प्रक्रिया में ED ने विश्वविद्यालय और ट्रस्ट के नाम पर किए गए वित्तीय लेन-देन के दस्तावेजों, बैंक विवरण और अन्य डिजिटल रिकॉर्ड को जब्त किया है.

कई जगहों पर छापेमारी


सूत्रों के मुताबिक, ED की टीमें सुबह से ही सक्रिय हैं. ओखला और जामिया नगर में ट्रस्ट के कार्यालय, यूनिवर्सिटी का कैंपस और संचालकों के निजी आवासों पर दबिश दी गई है। फरीदाबाद के सेक्टर-22 स्थित यूनिवर्सिटी कैंपस में भी ED की टीम मौजूद है. कुल मिलाकर लगभग आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की जा रही है. ED ने इस दौरान दस्तावेज, बैंक खातों की डिटेल, लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल उपकरण जब्त किए हैं. एजेंसी का कहना है कि जांच अभी पूरी तरह से जारी है और शाम तक और अन्य ठिकानों पर भी दबिश पड़ने की संभावना है.

अल फलाह यूनिवर्सिटी पर चलेगा बुलडोजर! दिल्ली धमाके के बाद अवैध निर्माण पर प्रशासन ने की बड़े एक्शन की तैयरी

सुरक्षा बढ़ाई गई


ED की कार्रवाई के मद्देनजर दिल्ली पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है. अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बढ़ाने का उद्देश्य कार्रवाई को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है. फिलहाल किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जांच में जल्द ही बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. इलाके में लोगों को आने-जाने में थोड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए प्रशासन ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

मनी लॉन्ड्रिंग और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप


ED ने कुछ महीने पहले ही अल-फलाह यूनिवर्सिटी और इसके मालिकों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत केस दर्ज किया था. एजेंसी का आरोप है कि यूनिवर्सिटी और ट्रस्ट ने करोड़ों रुपये की अवैध फंडिंग की और विदेशी डोनेशन के नियमों का उल्लंघन किया. इसके अलावा संपत्तियों का गलत इस्तेमाल करके काले धन को सफेद करने का आरोप भी लगाया गया है. ED का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी अवैध धन या गड़बड़ी का फायदा न हो और जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जाए.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE