PM Modi को मिले गिफ्ट्स की ई-निलामी… मात्र 1100 रुपए में सोल्ड होगा सबसे सस्ता उपहार, जानें कौन सा बिकेगा सबसे महंगा

प्रधानमंत्री को प्राप्त स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी उनके जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर सुबह 10 बजे से शुरू हुई. 2 अक्टूबर शाम 5 बजे बंद होगी. बता दें कि इस डिजिटल नीलामी में 1300 से ज्यादा गिफ्ट्स शामिल हैं.

Author
25 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
12:45 PM )
PM Modi को मिले गिफ्ट्स की ई-निलामी… मात्र 1100 रुपए में सोल्ड होगा सबसे सस्ता उपहार, जानें कौन सा बिकेगा सबसे महंगा
@narendramodi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देशवासियों से उन्हें मिले उपहारों की नीलामी में हिस्सा लेने का आग्रह किया और सोशल मीडिया एक्स पर साझा किये पोस्ट में उन्होंने कहा कि नीलामी से प्राप्त राशि नमामि गंगे परियोजना में जाएगी. प्रधानमंत्री को प्राप्त स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी उनके जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर सुबह 10 बजे से शुरू हुई. 2 अक्टूबर शाम 5 बजे बंद होगी. बता दें कि इस डिजिटल नीलामी में 1300 से ज्यादा गिफ्ट्स शामिल हैं.

किन-किन गिफ्ट्स की हुई निलामी?

पीएम ममेंटोज की वेबसाइट के अनुसार, चांदी में राम मंदिर का मॉडल, बछड़े के साथ कामधेनु, बेंत के जहाज का मॉडल, लकड़ी का चरखा और अन्य वस्तुएं लाइव नीलामी का हिस्सा बनें. नीलामी की वस्तुओं में एलोरा स्थित कैलासा मंदिर की पेंटिंग, एक जी-20 पोस्टर, तथा बिहार से प्राप्त भगवान बुद्ध की एक फ्रेमयुक्त प्रतिमा आदि भी शामिल थें. वेबसाइट के अनुसार, देवी भवानी की मूर्ति का आधार मूल्य ₹10,39,500 रहा,  राम मंदिर का मॉडल ₹5.5 लाख से शुरू हुआ.

संस्कृति मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि ये दोनों उपहार, 2024 पैरालंपिक पदक विजेताओं के तीन जोड़ी जूतों के साथ टॉप 5 कैटेगरी में शामिल हैं. हर जोड़ी जूते का आधार मूल्य ₹7.7 लाख रखा गया है. ई-नीलामी में शामिल अन्य खास वस्तुओं में जम्मू-कश्मीर का कढ़ाई वाला पश्मीना शॉल, राम दरबार की तंजौर पेंटिंग, धातु की नटराज प्रतिमा, जीवन वृक्ष को दर्शाती गुजरात की रोगन कला, और हाथ से बुना हुआ नागा शॉल शामिल है.

नीलामी का सबसे सस्ता गिफ्ट कितने का?
 
आपको जानकर हैरानी हो सकती है लेकिन कुछ गिफ्ट्स का आधार मूल्य मात्र ₹1100 रखा गया, जिसमें मैरून अंगवस्त्र विद जैमेट्रिक पैटर्न, सैफ्रन एंड ब्लू अंगवस्त्र, सैफ्रन अंगवस्त्र, और साटन अंगवस्त्र विद “The Lord” टेक्स्ट शामिल हैं.

सबसे ज्यादा भागीदारी किन चीजों में की रही है?

ई-नीलामी वस्तुओं में सबसे ज्यादा भागीदारी वाली कानी पश्मीना शॉल विद एम्ब्रॉयडरी, ऑरेंज नेट्टूर पेट्टी केरला ट्रेडिशनल ज्वेल बॉक्स विद म्यूरल आर्ट एंड ब्रास डीटेलिंग, कुथिरा विलक्कु हॉर्स लैम्प फ्रॉम केरला, आइवरी कलर्ड पश्मीना शॉल विद मल्टीकलर बॉर्डर एम्ब्रॉयडरी, और कानी पश्मीना शॉल विद एम्ब्रॉयडरी शामिल हैं.

आप भी कर सकते हैं खरीददारी

pmmementos.gov.in वेबसाइट पर जाकर आप भी इन गिफ्ट्स को ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इस साल की ई-नीलामी 17 सितंबर से शुरू हुई है, जो 2 अक्टूबर, 2025 तक चलेगी.

यह भी पढ़ें

बता दें कि संस्कृति मंत्रालय ने दिल्ली के नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (NGMA) में इन तोहफों की प्रदर्शनी भी लगाई है. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें