नशे के बड़े रैकेट का भंडाफोड़: अहमदाबाद एयरपोर्ट से जब्त 12.50 करोड़ रुपए की ड्रग्स, 4 अरेस्ट
भारत में बैन ड्रग्स की तस्करी हवाई मार्ग से हो रही थी. अहमदाबाद एयरपोर्ट से कस्टम विभाग के अधिकारियों नेे मारिजुआना की बड़ी खेप बरामद की है.
Follow Us:
अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. यहां कस्टम अधिकारियों और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 12.50 करोड़ रुपए की हाइब्रिड मारिजुआना जब्त की है. इस दौरान 4 यात्रियों को अरेस्ट किया गया है. इसके साथ ही कस्टम विभाग की टीम ने बड़े अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ होने का दावा किया है.
अधिकारियों के अनुसार, यह गिरोह हवाई मार्ग का इस्तेमाल कर प्रतिबंधित नशीले पदार्थों को भारत में ला रहा था. अधिकारियों को दक्षिण-पूर्व एशिया से भारत में नशीले पदार्थों की संभावित तस्करी को लेकर विशेष खुफिया जानकारी मिली थी. इसी इनपुट के आधार पर बैंकॉक से अहमदाबाद आने वाली एक उड़ान के यात्रियों की गहन जांच की गई. जांच के दौरान चार यात्रियों के सामान में संदिग्ध वस्तुएं पाई गईं, जिसके बाद गहन तलाशी ली गई.
भारत में बैन ड्रग की बड़ी खेप बरामद
वरिष्ठ सीमा शुल्क अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान उच्च गुणवत्ता वाली प्रतिबंधित हाइब्रिड मारिजुआना की बड़ी खेप बरामद की गई. यह मादक पदार्थ प्लास्टिक के पैकेटों में छिपाकर रखा गया था. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 12.50 करोड़ रुपए आंकी गई.
अधिकारियों ने बताया कि हाइब्रिड मारिजुआना सामान्य गांजे की तुलना में कहीं ज्यादा प्रभावशाली और महंगा होता है. भारत में यह पूरी तरह बैन है. पुलिस ने चारों आरोपियों को मौके पर ही धर दबोचा था. शुरुआती जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक वडोदरा का रहने वाला है, जबकि बाकी तीन पंजाब से ताल्लुक रखते हैं. जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह खेप गुजरात किस उद्देश्य से लाई गई थी और इसके पीछे सक्रिय आपूर्ति श्रृंखला में कौन-कौन लोग शामिल हैं.
इन पहलुओं पर जांच कर रही पुलिस
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच से संकेत मिले हैं कि इन नशीले पदार्थों को देश के प्रमुख शहरों में सप्लाई करने की योजना थी, जहां इनकी मांग लगातार बढ़ रही है. अधिकारी आरोपियों के यात्रा रिकॉर्ड, वित्तीय लेनदेन और संभावित अंतर्राष्ट्रीय संपर्कों की भी जांच कर रहे हैं, ताकि इस तस्करी से जुड़े बड़े नेटवर्क तक पहुंचा जा सके.
मामले में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. जब्त किए गए मादक पदार्थों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है. अधिकारियों ने यह भी बताया कि आरोपियों के अंतर्राष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट से संभावित संबंधों की जांच के लिए केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय शुरू किया गया है.
एयरपोर्ट के जरिए बढ़ी तस्करी
यह बरामदगी अहमदाबाद हवाई अड्डे पर हाल के दिनों में हुई नशीली दवाओं की कई बड़ी जब्तियों की कड़ी में एक और मामला है. इसी महीने की शुरुआत में सीमा शुल्क अधिकारियों ने बैंकॉक से आए एक यात्री के सामान से करीब 8 करोड़ रुपए मूल्य की हाइड्रोपोनिक भांग बरामद की थी. इसके अलावा एक अन्य मामले में बैंकॉक से लाई गई 3.9 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना की जब्त करने के साथ ही एक आरोपी को NDPS एक्ट के तहत अरेस्ट किया गया था.
यह भी पढ़ें
अधिकारियों का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के जरिए नशीले पदार्थों की तस्करी को बढ़ावा दिया जा रहा है. इन गतिविधियों को देखते हुए एयरपोर्ट पर कड़ी निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान भी चलाए जा रहे हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें