ट्रंप ने पूरा किया अपना 15 साल पुराना सपना, व्हाइट हाउस में चलवा दिया बुलडोजर, आखिर क्या है वजह, जानें
Bulldozer action in White House: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में बुलडोजर चलवा दिया है. ट्रंप के आदेश पर व्हाइट हाउस के ईस्ट विंग को बुलडोजर से तोड़ा गया है. दरअसल, ट्रंप ने यह बुलडोज एक खास मकसद से चलवाया है.
Follow Us:
अमेरिका में राष्ट्रपति भवन यानी व्हाइट हाउस में बुलडोजर गरज रहा है. और इसे चलाने का आदेश दिया है राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने. व्हाइट हाउस के ईस्ट विंग में बुलडोजर और क्रेन तोड़फोड़ कर रहे हैं. दरअसल, अपना शौक पूरा करने के लिए ट्रंप ने व्हाइट हाउस में भव्य बॉलरूम बनाने की योजना बनाई है.
ट्रंप ने घोषणा की है कि व्हाइट हाउस के ईस्ट विंग को तोड़कर नए प्रेसिडेंशियल बॉलरूम बनाने के लिए डेमोलिशन का काम आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया है. उनका कहना है कि इस प्रोजेक्ट में मैं अपना पैसा लगा रहा हूं और इसमें अमेरिका की टैक्स देने वाली जनता को कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ेगा.
200-250 मिलियन डॉलर आएगी लागत!
ट्रंप के मुताबिक, यह बॉलरूम 90,000 वर्ग फुट में फैला होगा. इसकी कुल लागत 200-250 मिलियन डॉलर होगी. नए बॉलरूम में करीब 650 लोग आसानी से बैठ सकेंगे. इसे खासतौर पर इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि इसमें बड़े समारोह, दावतें, मीटिंग या अन्य कार्यक्रम हो सकें.
अमेरिकी मीडिया के अनुसार, इस बॉलरूम में सोने के झूमर, गिल्डेड कॉलम, चेकर्ड मार्बल फ्लोर और बड़ी खिड़कियां होंगी. इसे दक्षिणी मैदान की तरफ खोला जाएगा.
ट्रंप का 15 साल पुराना सपना
दरअसल, ट्रंप ने 15 साल पहले व्हाइट हाउस में एक भव्य आयोजन स्थल बनाने का सपना देखा था. उनका मकसद था कि राष्ट्रपति अपने मेहमानों के लिए बड़े कार्यक्रम आसानी से आयोजित कर सकें. उन्होंने बार-बार कहा कि मौजूदा ईस्ट रूम कार्यक्रमों के लिए पर्याप्त नहीं है.
सोशल मीडिया पर ट्रंप ने खुद दी जानकारी
अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में, ट्रंप ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में ईस्ट विंग का पूरी तरह आधुनिकीकरण होगा. ट्रंप ने दावा किया है कि दावा किया कि व्हाइट हाउस बॉलरूम का विचार 150 से अधिक वर्षों से अमेरिकी राष्ट्रपतियों का सपना रहा है.
ट्रंप ने इस योजना को बेहद जरूरी बताया है. ट्रंप ने कहा कि नए, बड़े और सुंदर व्हाइट हाउस बॉलरूम के निर्माण का काम शुरू हो गया है. ईस्ट विंग को पूरी तरह से आधुनिक बनाया जा रहा है, और जब यह पूरा हो जाएगा तो यह पहले से कहीं अधिक सुंदर होगा.
बॉलरूम क्या होता है?
यह भी पढ़ें
दरअसल, बॉलरूम एक बड़ा सा हॉल होता है. इसे बहुत ही सुंदर तरीके से बनाया जाता है. इसके अलावा इसकी सजावट भी बेहद खास होती है. बॉलरूम में नृत्य कार्यक्रम, पार्टियां या सामाजिक समारोह आयोजित किए जाते हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें