Advertisement

Bangladesh के हालातों पर भड़के धामी ! हिंदू विरोधियों को ललकारा

Bangladesh में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर भड़के CM Pushkar Singh Dhami

बांग्लादेश में इस वक़्त त्राहिमाम मचा हुआ है, तख्तापलट हो चुका है,शेख़ हसीना की सरकार पलट चुकी है।अपनी जान बचाकर वो भारत में छुपी हुई हैं, वापस अपने देश लौटने की बात कर रही हैं लेकिन ये कब कैसे मुमकिन होगा ये देखने वाली बात होगी। शेख़ हसीना (Sheikh Hasina) को भारत सरकार द्वारा संरक्षण क्या मिला,कुछ नेताओं को कुछ देशों को बड़ी दिक़्क़त होने लगी।भारत विरोधी बयानबाज़ी तेज़ हुई लेकिन मोदी सरकार ने दुनिया को एक कड़ा संदेश दिया है। सरकार का साफ़ संदेश ये है कि जो हमारे साथ खड़ा रहा हम हर वक़्त में उसके साथ खड़े रहेंगे।

बांग्लादेश के हालातों पर भड़के धामी 

दुख की बात ये है कि मोदी सरकार के विरोध में आंख पर पट्टी बांधे विपक्षी नेता बांग्लादेश के हिंदुओं पर तो कुछ नहीं बोल रहे लेकिन हां शेख़ हसीना (Sheikh Hasina) को संरक्षण क्या दे दिया बस लगी है मिर्ची कुछ नेताओं को।खैर, बात करें अगर बांग्लादेश के हालातों की तो वहां पर minorities पर लगातार अत्याचार हो रहा है।कोई बचाने वाला नहीं है, लिहाज़ा ख़ुद सड़कों पर उतरकर हिंदुओं ने अब हल्ला बोल करना शुरु कर दिया है। दूसरी तरफ़ भारत की बात करें तो भारत में बीजेपी के सारे नेता बांग्लादेश के हिंदुओ के लिए हल्ला बोल कर चुके हैं।

इसी कड़ी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपनि संवेदनाएं प्रकट की। उन्होंने कहा मुझे दु:ख है कि हमारे देश में जाति और धर्म को आधार बनाकर विभाजनकारी भावनाओं को पोषित करने वाले लोग बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन हैं। विश्व में हो रही अनेक घटनाओं पर यह लोग अपनी टोली बनाकर कैंडल मार्च निकालते थे लेकिन आज हिंदुओं पर हो रहे उत्पीड़न को देखकर इन्होंने आंखें बंद कर ली हैं। इन लोगों के लिए केवल और केवल वोट बैंक महत्व रखता है ना कि हिंदुओं का मानवाधिकार !

बांग्लादेश को लेकर सीएम धामी ने जो कुछ भी कहा वो हर विरोधी नेता को भी सुनना चाहिए और समझना चाहिए कि इस प्रकरण को राजनीतिक चश्मे से देखने के बजाए इसकी गंभीरता को समझना होगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →
अधिक →