बाल-बाल बचे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, दही हांडी कार्यक्रम के दौरान हुआ बड़ा हादसा, लोगों की सांसे अटकी, चारों तरफ मची चीख-पुकार
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एक घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गए. नवी मुंबई में दही-हांडी के कार्यक्रम में अचानक से मंच टूटने पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. फिलहाल सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें मंच से सुरक्षित उतार लिया और कोई बड़ी घटना नहीं घटी.
Follow Us:
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एक कार्यक्रम के दौरान घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गए. नवी मुंबई के घणसोली में शनिवार देर रात दही-हांडी कार्यक्रम के दौरान अचानक से मंच टूटने पर एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, यह तब हुआ, जब वह कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मंच से नीचे उतर रहे थे. फिलहाल उपमुख्यमंत्री के अलावा किसी अन्य को भी कोई चोट नहीं आई है और सभी सुरक्षित हैं.
भार बढ़ने से मंच टूटा
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर महाराष्ट्र के नवी मुंबई में दही-हांडी कार्यक्रम के दौरान मंच पर अचानक से भीड़ बढ़ गई, जिसकी वजह से मंच धंस गया और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
सुरक्षाकर्मियों ने संभाला मोर्चा
घटना के दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन अचानक से मंच टूटने पर सभी की सांसे थम गई. हालांकि, किसी को कोई चोट नहीं आई और समय रहते हुए सभी को मंच से सुरक्षित उतार लिया गया. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाला और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बाहर निकाला.
घटना के बाद आयोजकों पर उठे सवाल
इस कार्यक्रम में घटना के बाद आयोजकों पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं, क्योंकि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद थे. वह कार्यक्रम के शुरू से लेकर अंत तक कई घंटे मौजूद रहे. घणसोली में दही-हांडी का यह कार्यक्रम उनका अंतिम पड़ाव था.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement