दिल्ली में अपराधी हुए बेलगाम, अस्पताल में घुसकर डॉक्टर को मारी गोली

। राजधानी में लगातार बढ़ती अपराध की घटनाओं ने दिल्ली पुलिस की सारे दावों की पोल खोल रही है जिसमें दिल्ली पुलिस द्वारा इस बात का दावा किया जता है की राजधानी में सुरक्षा का माहौल है , ताज़ा मामला एक डॉक्टर की हत्या का सामने आया है। जिसमें दो नाबालिग़ हमलवारों ने अस्पताल में घुसकर डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात के बाद दिल्ली में हड़कंप मचा हुआ है।

दिल्ली में अपराधी हुए बेलगाम, अस्पताल में घुसकर डॉक्टर को मारी गोली
देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों अपराधियों एक हौसले काफ़ी बुलंद दिखाई दे रहे है। राजधानी में लगातार बढ़ती अपराध की घटनाओं ने दिल्ली पुलिस की सारे दावों की पोल खोल रही है जिसमें दिल्ली पुलिस द्वारा इस बात का दावा किया जता है की राजधानी में सुरक्षा का माहौल है , ताज़ा मामला एक डॉक्टर की हत्या का सामने आया है। जिसमें दो नाबालिग़ हमलवारों ने अस्पताल में घुसकर डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात के बाद दिल्ली में हड़कंप मचा हुआ है। 

दरअसल, ये पूरा मामले दिल्ली के जैतपुर इलाकें का है जहाँ नीमा अस्पताल में डॉक्टर की गोली मारकर निर्मम हत्या की गई। बताया गया कि दो नाबालिग हमलावर इलाज कराने के बहाने अस्पताल में आए और घटना को अंजाम दिया। दिल्ली पुलिस ने इस हत्याकांड की जाँच में जूट गई है। पुलिस के मुताबिक़, हमलावरों ने हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए पहले अस्पताल की रेकी की थी।इसके बाद वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि रात क़रीब एक बजे दो लड़के अस्पताल में पहुँचे उनसे से एक ने डॉक्टर को घायल पैर की ड्रेसिंग करने यानी पट्टी बदलने के लिए कहा। फिर हमलवार डॉक्टर के केबिन में जाकर काफ़ी नज़दीक से गोली मारकर डॉक्टर की हत्या कर दी। पुलिस को इस घटना की जानकारी रात  1.45 बजे मिली। 

बताते चले कि पुलिस ने मृतक डॉक्टर की पहचान जावेद के रूप में की है वही पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर सीसीटीवी फूटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है । इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन के सख़्ती पर सवाल उठने शुरू हो गए है।  बताते चले कि पहले ही दिल्ली के पूर्व CM केजरीवाल ने भी दिल्ली पुलिस के कामकाज पर कई बार सवाल खड़ा कर चुके है, ग़ौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की कमान गृहमंत्रालय के पास है। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें