शाहजहांपुर में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी से मचा बवाल... सैंकड़ों मुस्लिमों ने थाने के बाहर अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाए, पुलिस ने खदेड़ा, देखिए VIDEO
यूपी के शाहजहांपुर जिले में शुक्रवार शाम पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने पर बवाल हो गया. आरोपी की गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग को लेकर सैकड़ों मुस्लिम थाने पर पहुंच गए. इस दौरान अल्लाह-हू-अकबर के नारे भी लगाए.
Follow Us:
यूपी के शाहजहांपुर जिले में शुक्रवार की शाम एक युवक द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद बवाल हो गया. आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सैंकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने थाने को घेर लिया और अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाते हुए हंगामा करने लगे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं थोड़ी देर बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटना से जुड़ी वीडियो और फोटोज भी सामने आए हैं.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि यह पूरा मामला शाहजहांपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां ईदगाह कमेटी के सदस्य कासिम रजा ने बताया कि 'शाम साढ़े 6 बजे केके दीक्षित नाम के व्यक्ति ने पैगंबर साहब और कुरान को लेकर अभद्र टिप्पणी की. आरोपी बहादुरन का रहने वाला है. उसने पोस्ट में बहुत सारी गालियां दी है. हमने पूरा मामला कप्तान को सुनाया. उसके बाद उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, मेरी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और हमारी मांग है कि इस तरह के लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.'
विवादित टिप्पणी के बाद असमाजिक तत्वों ने बिगाड़ा माहौल
कासिम रजा ने कहा कि 'आरोपी की हरकत पर लोगों के अंदर भयंकर गुस्सा था. इस कारण भीड़ आउट ऑफ कंट्रोल हो गई. इसमें कुछ असामाजिक तत्व भी होते हैं, जो भीड़ में घुसकर माहौल को खराब करने की कोशिश करते हैं और वहीं उन्होंने किया. अनर्गल नारेबाजी की. पुलिस अपना काम कर रही थी, मैं भी लोगों से शांति की अपील कर रहा था. जितना लोगों के अंदर गुस्सा है, उतना मुझमें भी है, लेकिन हम कानून हाथ में नहीं लेते. पुलिस ने हालात को संभाला है.'
हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा
बता दें कि हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन उसके बावजूद वह लोग नहीं माने और माहौल बिगाड़ने पर पुलिस ने लाठी को जमीन पर पटकते हुए लोगों को खदेड़ा. इस दौरान अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे, कई ऐसे भी थे जिनकी चप्पल सड़क पर ही छूट गई. कुछ देर बाद पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया. यह पूरा हंगामा करीब 3 घंटे तक चला. इस दौरान 7 थानों की फोर्स और क्यूआरटी के साथ डीएम-एसपी ने भी फ्लैग मार्च किया.
एसपी राजेश द्विवेदी का बयान आया सामने
शाहजहांपुर एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि 'सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने का जो मामला सामने आया है. उसके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे कार्रवाई की जा रही है. हमारी लोगों से अपील है कि अफवाहों पर किसी भी तरह का ध्यान ना दें शांति बनाए रखें. पुलिस ने हालात को काबू में कर लिया है.
डीएम धर्मेंद्र सिंह ने भी घटना पर दिया बयान
शाहजहांपुर डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने भी बताया कि 'आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
कुछ लोग हैं, जो माहौल में फायदा उठाने का प्रयास करते हैं, लेकिन हमारी अपील है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें, किसी भी तरह की पत्थरबाजी नहीं हुई है.'
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement