Modi नहीं Congress है मुसलमानों का असल ‘दुश्मन’
देश का मुसलमान पिछड़ा है, देश में मुसलमानों की स्थिति ओबीसी और एसटी वर्ग से भी ख़राब है। देश के मुसलमान सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक हर तरह से पिछड़े हैं। ये मैं नहीं कह रहा हूँ, बल्कि कांग्रेस के शासन में गठित सच्चर कमेटी की रिपोर्ट बता रही है। 403 पन्नों की इस रिपोर्ट में मुसलमानों की आर्थिक, समाजिक और सांस्कृतिक पिछड़ेपन का सारा ब्योरा है। इस रिपोर्ट को 30 नवंबर 2006 को सार्वजनिक किया गया था। उस समय देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे और कांग्रेस सत्ता में थी।

Congress : देश का मुसलमान पिछड़ा है, देश में मुसलमानों की स्थिति ओबीसी और एसटी वर्ग से भी ख़राब है। देश के मुसलमान सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक हर तरह से पिछड़े हैं। ये मैं नहीं कह रहा हूँ, बल्कि Congress के शासन में गठित सच्चर कमेटी की रिपोर्ट बता रही है। 403 पन्नों की इस रिपोर्ट में मुसलमानों की आर्थिक, समाजिक और सांस्कृतिक पिछड़ेपन का सारा ब्योरा है।
इस रिपोर्ट को 30 नवंबर 2006 को सार्वजनिक किया गया था। उस समय देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे और कांग्रेस सत्ता में थी। अब आप जरा सोचिए जो कांग्रेस पार्टी मुसलमानों को बीजेपी से डराने का काम करती है। मुसलमानों के बीजेपी को ख़तरा बताती है। उस कांग्रेस ने आख़िर मुसलमानों के लिए क्या किया? इस बारे में आज के मुसलमानों को ज़रूर सोचना चाहिए। जिस पार्टी ने आज़ादी के बाद सबसे ज़्यादा सत्ता की मलाई खाई हो, और बड़े-बड़े दावे किए हो, मुसलमानों और दलितों का ख़ुद को हितैषी बताया हो आख़िर उस पार्टी ने उनके लिए क्या किया है? सिवाय एक सर्वे कराने के।
चलिए अगर मान लिजिए कांग्रेस ने कम से कम मुसलमानों की स्थिति जानने के लिए सच्चर कमेटी बनवाई, सर्वे कराई, रिपोर्ट भी सौंपी और बताई कि मुसलमानों की स्थिति बद से बहत्तर है। लेकिन सवाल वही है। कि रिपोर्ट के आने के बाद मुसलमानों के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए कांग्रेस ने क्या किया? कुछ भी नहीं, सच तो यही है। क्योंकि कांग्रेस जो ख़ुद को मुसलमानों का शुभचिंतक बताती है। अगर उसने मुस्लिमों के लिए कुछ किया होता क्या देश में आज मुसलमानों की ऐसी स्थिति होती ।कभी नहीं होती । कुल मिलाकर कहने का मतलब यही है। कांग्रेस ने धर्म के नाम पर सिर्फ़ वोट बटोरा है। मुसलमानों को बीजेपी से डराया है। और कुछ नहीं ।आप जानते हैं कि अब लोकसभा चुनाव के बाद बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है। और अभी से ही वहाँ हलचल है।
क्योंकि इस जन सुराज के सूत्रधार और चुनावी विश्लेषक प्रशांत किशोर भी मैदान में है। और ऐसे में प्रशांत किशोर अभी से ही खुलकर कांग्रेस और आरजेडी पर बरस रहे हैं। और मुसलमानों की आँख खोलने की कोशिश कर रहे हैं। कि असल में उनको किसने लूटा है। बीजेपी ने या फिर मुसलमानों को बीजेपी से डराकर अपना वोट बैंक बनाने वाली कांग्रेस ने। चलिए आपको सुनाते हैं कि प्रशांत किशोर ने किस तरह से कांग्रेस से लेकर लालू की आरजेडी तक को लताड़ा है।