'बॉटलनेक से ब्रेकथ्रू', 'रेवेन्यू डेफिसिट से रेवेन्यू सरप्लस'... 'योगी की पाती' में CM बोले- बीमारू राज्य से भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बना यूपी

Yogi Ki Paati: CM योगी ने प्रदेश की जनता के नाम एक पत्र लिखकर राज्य में हुए व्यापक बदलावों, विकास की दिशा और भविष्य के संकल्पों को साझा किया. सीएम ने 'योगी की पाती' में यूपी को बीमारू राज्य की छवि से निकालकर देश के विकास का ग्रोथ इंजन बनाने की यात्रा का उल्लेख किया.

Author
22 Jan 2026
( Updated: 22 Jan 2026
11:34 AM )
'बॉटलनेक से ब्रेकथ्रू', 'रेवेन्यू डेफिसिट से रेवेन्यू सरप्लस'... 'योगी की पाती' में CM बोले- बीमारू राज्य से भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बना यूपी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आज विकास, खुशहाली और लॉ एंड ऑर्डर के मोर्चे पर हर रोज नई इबारत लिख रहा है. योगी 2.0 के 9 साल के कार्यकाल के पूरे होने से पूर्व सीएम योगी ने 24 से 26 जनवरी तक मनाए जाने वाले उत्तर प्रदेश दिवस 2026 के अवसर पर प्रदेश की जनता के नाम योगी की पाती लिखी है. इसमें मुख्यमंत्री ने यूपी की अपराध, अराजकता, असुरक्षा, अस्थिर अर्थव्यवस्था से देश की सबसे तेजी से बढ़ने वाली, सबसे बड़ी इकोनॉमी वाले राज्यों की सूची में शुमार किए जाने की यात्रा का विस्तार से चर्चा की है. 

सीएम ने अपनी सरकार के कार्यों का जिक्र करते हुए दो टूक बताया है कि कैसे यूपी की गिनती एक बीमारू राज्य में होती थी, जहां पर माफियाओं का राज था, राजनीतिक संरक्षण में गुंडातंत्र प्रभावी था और लॉ एंड ऑर्डर का खास्ताहाल था. वहां से निकाल कर कैसे एक उत्तम प्रदेश के रूप में यूपी अवतरित हुआ है और देश की इकोनॉमी और विकास का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है.

भय के साम्राज्य का अंत कर दी विकास को गति: CM योगी

मुख्यमंत्री ने पत्र की शुरुआत प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि असीम संभावनाओं वाला हमारा प्रदेश संघर्ष और नीतिगत उदासीनता की बेड़ियों को तोड़ते हुए बीमारू राज्य से भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बन गया है. दृढ़ संकल्प के साथ हमने कानून एवं सुशासन का राज स्थापित किया है. सत्ता के संरक्षण में पनप रहे माफिया के भय के साम्राज्य का अंत करते हुए विकास को गति दी है. निवेशक जो कभी लचर कानून व्यवस्था के नाम पर दूर भागते थे, उनमें निवेश की होड़ लगी है.

'लोकल से ग्लोबल की दिशा में अग्रसर यूपी'

सीएम योगी ने कहा कि कृषि क्षेत्र में उत्तर प्रदेश देश की आद्य सुरक्षा की रीढ़ बनकर उभरा है. 'बीन से बाजार तक' की व्यवस्था और रिकॉर्ड डीबीटी भुगतान से अन्नदाताओं की आय में वृद्धि हुई है. उद्योगों का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है. पलायन की पीड़ा और बेरोजगारी का दंश समाप्ति की ओर है. लेबर रिफॉर्म, डी-रेगुलेशन, एमएसएमई, कौशल विकास, स्टार्टअप और ओडीओपी ने प्रदेश को लोकल से ग्लोबल की दिशा में अग्रसर करते हुए बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित किए हैं.

यूपी की विकास यात्रा में बढ़ी महिला श्रमबल और बेटियों की भागीदारी: CM

महिलाओं की श्रमबल भागीदारी में ऐतिहासिक वृद्धि का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियों के जन्म से विवाह तक सरकार आर्थिक सहायता सुनिश्चित कर रही है. निराश्रित महिलाओं, वृद्धों एवं दिव्यांगजन के लिए पेंशन की व्यवस्था है. मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार और हेल्थ-टेक के माध्यम से सेवाएं अधिक सुलभ हुई हैं. जल-थल-नभ की अद्भुत कनेक्टिविटी ने व्यापार, पर्यटन और निवेश को नई गति दी है. अयोध्या-काशी-मथुरा से संभल तक सांस्कृतिक पुनर्जागरण की स्वर्णिम गाथा लिखी जा रही है. आज हमारे त्योहारों में स्वदेशी की चमक स्पष्ट दिखाई देती है.

'उपद्रव से उत्सव' की ओर चला यूपी: सीएम योगी

सीएम योगी ने आगे कहा कि हमने जीरो पॉवर्टी लक्ष्य के साथ 6 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है. डबल इंजन सरकार ने प्रदेश को 'बॉटलनेक से ब्रेकथ्रू', 'रेवेन्यू डेफिसिट से रेवेन्यू सरप्लस' एवं 'उपद्रव से उत्सव' की ओर अग्रसर किया है.

यह भी पढ़ें

पत्र के अंत में सीएम योगी ने कहा कि 24 जनवरी को हम उत्तर प्रदेश दिवस मना रहे हैं. यह विकसित उत्तर प्रदेश के संकल्प को दोहराने का समय है. हम सबके संयुक्त प्रयासों से संकल्प से सिद्धि की यह मात्रा ऐसे ही गतिशील बनी रहेगी. सभी प्रदेशवासियों को उत्तर प्रदेश दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें