Advertisement

गुरु नानक देव के 356वें प्रकाश पर्व में पहुंचे सीएम योगी, सिख समाज के धर्मांतरण पर जताई चिंता, कहा- वहां जाएं और पता लगाए

इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'गुरु नानक देव जी ने समाज को उस समय एकजुट करने का काम किया, जब बाबर जैसे आतंकी की बर्बरता पूरा देश झेल रहा था. बहन-बेटियों की सुरक्षा खतरे में थी, लेकिन गुरु नानक देव जी ने बिना किसी दबाव के समाज को एकजुट करने का काम किया.'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में गुरु नानक देव के 356वें प्रकाश उत्सव में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सिख समाज के धर्मांतरण पर चिंता जताई. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में योगी ने लिखा कि 'जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल.' इसके अलावा उन्होंने गुरु नानक देव जी द्वारा समाज को एकजुट करने के प्रयास और बाबर जैसी आतंकी की बर्बरता से निपटने की भी कहानी सुनाई. 

गुरु नानक देव के 356वें प्रकाश उत्सव में पहुंचे सीएम योगी 

बुधवार को राजधानी यूपी में गुरु नानक देव के 356वें प्रकाश उत्सव में सीएम योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने सिख समाज के धर्मांतरण को लेकर चिंता जताई और कहा कि 'आज पीलीभीत, श्री उधम सिंह नगर और रामनगर से धर्मांतरण की बड़ी खबरें आ रही हैं. हम सभी से अपील करते हैं और कि वह वहां जाएं और पता लगाए कि आखिर इसके पीछे की क्या कुछ वजह रही? उन्हें अपने गुरु का संदेश बताएं.'

'गुरु नानक देव जी ने समाज को एकजुट करने का काम किया' 

इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'गुरु नानक देव जी ने समाज को उस समय एकजुट करने का काम किया, जब बाबर जैसे आतंकी की बर्बरता पूरा देश झेल रहा था. बहन-बेटियों की सुरक्षा खतरे में थी, लेकिन गुरु नानक देव जी ने बिना किसी दबाव के समाज को एकजुट करने का काम किया.' 

'उनके त्याग समर्पण को देश सदैव याद करता रहेगा'

यूपी के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि 'एक बार गुरु नानक देव जी काबा की ओर पैर करके लेटे हुए थे, इस दौरान उनसे किसी ने पूछा कि काबा की ओर क्यों पैर करके लेटे हुए हैं, तो गुरु नानक देव जी ने कहा कि आप ही बता दीजिए कि जिधर ईश्वर ना हो उधर मैं पैर रख लूं.' सीएम योगी ने आगे कहा कि 'ऐसे थे गुरु नानक देव जी, जिन्होंने समाज को एकजुट करने के लिए उस समय कालखंड में किसी की भी परवाह किए बगैर अपने काम को अंजाम दिया और उनके त्याग समर्पण का देश सदैव आभारी रहेगा. इस समर्पण को देश सदैव याद करता रहेगा.'

'जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल' 

योगी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि जो 'बोले सो निहाल, सत श्री अकाल' गुरु नानक देव जी महाराज ने आज से 500 वर्षों पूर्व समाज के संगठन के मूल्यों और आदर्शों की स्थापना के लिए जो दिव्य संदेश दिया, वह आज भी हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है. उसी की नींव पर आज भारत की सामाजिक और नैतिक व्यवस्था दृढ़तापूर्वक खड़ी है.' सिख पंथ के संस्थापक व प्रथम गुरु श्री नानक देव जी महाराज के 556वें प्रकाश पर्व पर आज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने भाग लेकर उनकी पावन स्मृतियों को नमन किया. 

बिहार चुनाव में प्रचार-प्रसार कर रहे सीएम योगी 

बिहार विधानसभा चुनाव में सीएम योगी लगातार ताबड़तोड़ रैलियां, जनसभाएं और रोड शो कर रहे हैं. पिछले कई दिनों से वह बिहार में छाए हुए हैं. प्रदेश की जनता उनके भाषणों को बेहद पसंद कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →