पहाड़ पर वॉटरफॉल में मस्ती करना लोगों को पड़ा भारी, अचानक तेज बहाव में फंसीं 6 लड़कियां, देखें VIDEO
वीडियो में देखा जा सकता है कि सैलानी झरने के पानी में नहा रहे हैं. इसी बीच अचानक पानी का तेज बहाव आ जाता है और लोग बहने लगते हैं. सभी सैलानी एक-दूसरे की मदद कर किसी तरह झरने से बचते हैं.

इमामगंज प्रखंड स्थित लंगूराही पहाड़ी जलप्रपात में रविवार को सैर-सपाटा करने पहुंचे कई पर्यटक अचानक आई पानी की तेज़ धारा में फंस गए. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.बताया जा रहा है कि छुट्टी के दिन बड़ी संख्या में लोग इस खूबसूरत वॉटरफॉल का लुत्फ़ उठाने पहुंचे थे. लेकिन अचानक मौसम ने करवट ली और पानी का बहाव तेज हो गया, जिससे कई सैलानी चट्टानों के बीच फंस गए.
प्रशासन की सतर्कता से बची पर्यटकों की जान
स्थानीय लोगों और प्रशासन की सतर्कता से समय रहते रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. काफी मशक्कत के बाद सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे छह लड़कियाँ पानी की तेज़ धार में बहने लगीं, जिन्हें वहां मौजूद अन्य सैलानियों ने किसी तरह से बचाया. एक लड़की ने किसी तरह पत्थर के सहारे खुद को बचा लिया, जबकि एक लड़की काफी देर तक पानी की तेज़ धार में फंसी रही.
पानी के तेज बहाव में फंसी लड़की
पानी का तेज़ बहाव उसे बहा ले जाना चाहता था, लेकिन वह किसी तरह टीले को पकड़ कर खुद को संभाले रखी. इस घटना में एक लड़की बहाव के दौरान पत्थर से टकराकर घायल हो गई, जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार को मौसम सामान्य था और बड़ी संख्या में लोग जलप्रपात का आनंद ले रहे थे. इसी दौरान अचानक पहाड़ी इलाके से पानी का सैलाब आने लगा. इस घटना के बाद जलप्रपात पर स्नान कर रहे लोग भयभीत होकर वहां से चले गए.