महंत नृत्य गोपाल दास से मिले CM योगी, जाना रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष का हाल

CM Yogi: महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत पर मुख्यमंत्री का यह दौरा उनके स्वास्थ्य के प्रति चिंता और सम्मान को दर्शाता है. लोगों और भक्तों से भी अपील की गई है कि वे इस समय संयम और धैर्य रखें और महंत जी के स्वास्थ्य लाभ की कामना करें.

Author
24 Jan 2026
( Updated: 24 Jan 2026
10:57 AM )
महंत नृत्य गोपाल दास से मिले CM योगी, जाना रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष का हाल
Image Source: Social Media

CM Yogi Met Mahant Nritya Gopal Das: अयोध्या के वरिष्ठ संत और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष, महंत नृत्य गोपाल दास की सेहत अचानक खराब हो गई. 87 साल के महंत जी को सोमवार रात से लगातार उल्टी और दस्त की समस्या थी. इस वजह से उनकी हालत धीरे-धीरे गंभीर होती चली गई. करीब 30 घंटे तक कुछ भी खा-पि न पाने के कारण उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता और बढ़ गई. बुधवार सुबह श्रीराम अस्पताल के सेवानिवृत्त वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एस.के. पाठक ने उनका परीक्षण किया. जांच के बाद डॉक्टरों ने उनकी स्थिति गंभीर बताई और बेहतर इलाज के लिए तुरंत लखनऊ रेफर करने की सलाह दी. इसके बाद महंत जी को एम्बुलेंस से लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल ले जाया गया.

मेदांता अस्पताल में विशेषज्ञ निगरानी

मेदांता अस्पताल में दाखिल होने के बाद चिकित्सकों ने महंत जी की स्थिति का तुरंत मूल्यांकन किया. श्रीराम हॉस्पिटल के डॉ. राम किशोर ने बताया कि महंत जी की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने तुरंत उनकी जांच की और मेडिकल तैयारी कर उन्हें लखनऊ भेजा गया.
मेदांता अस्पताल में 24 घंटे सेवा दे रहे डॉ. श्रेयस्कर गुप्ता ने कहा कि महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत पिछले चार-पांच दिनों से ठीक नहीं थी. लेकिन बुधवार को उनकी हालत और गंभीर हो गई. स्थानीय स्तर पर जांच के बाद यह निर्णय लिया गया कि लखनऊ रेफर करना ही सही होगा.अस्पताल में महंत जी की पूरी निगरानी विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम कर रही है. उन्हें आराम और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हालचाल जाना

महंत जी के मेदांता अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अस्पताल पहुंचे. मुख्यमंत्री ने महंत जी का हालचाल जाना और डॉक्टरों से उनकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि महंत जी को बेहतर और सुरक्षित इलाज मिले और किसी तरह की कमी न रहे.मुख्यमंत्री ने महंत नृत्य गोपाल दास की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. इस दौरान महंत जी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास भी उनके साथ मौजूद रहे.

ट्रस्ट के पदाधिकारियों और करीबियों से संवाद

मुख्यमंत्री ने महंत जी के करीबियों और ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारियों से भी बातचीत की. उन्होंने ट्रस्ट के लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार पूरी तरह से महंत जी के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए तैयार है. साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के सदस्य चिकित्सकीय सलाह का पालन करें और किसी भी तरह की लापरवाही न हो.
इस तरह, महंत नृत्य गोपाल दास की सुरक्षा और देखभाल के लिए सरकारी और अस्पताल की टीम पूरी तरह चौकस है. लोगों से भी अपील की गई है कि वे इस समय संयम रखें और महंत जी के स्वास्थ्य लाभ की कामना करें.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें