गोवर्धन पूजा पर CM योगी का बड़ा ऐलान, यूपी में गोवंश पालन से हर महीने कमा सकेंगे ₹6,000
इस मौके पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर की गोशाला में पहुंचकर गोवर्धन पूजा विधि-विधान से की.पूजा के बाद सीएम योगी ने कहा कि गाय और गोवंश भारत की समृद्धि का आधार हैं और हमारी संस्कृति में इनका विशेष स्थान है.
Follow Us:
दीपावली के पांच दिनों के त्योहारों की श्रृंखला में बुधवार को गोवर्धन पूजा का विशेष दिन मनाया गया. इस मौके पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर की गोशाला में पहुंचकर गोवर्धन पूजा विधि-विधान से की. उन्होंने गायों को माला पहनाई, तिलक लगाया और आशीर्वाद लेकर प्रदेश की शांति, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की. पूजा के बाद सीएम योगी ने कहा कि गाय और गोवंश भारत की समृद्धि का आधार हैं और हमारी संस्कृति में इनका विशेष स्थान है.
सरकार उठा रही है 16 लाख गोवंशों की जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री योगी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रदेश में करीब 16 लाख गोवंश ऐसे हैं जिनकी देखभाल का जिम्मा सरकार ने उठाया है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सरकार गोवंश के संरक्षण और संवर्धन के लिए कई योजनाएं चला रही है.
इन योजनाओं का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसानों की फसल को नुकसान न पहुंचे और साथ ही छोड़े गए पशुओं को सुरक्षित आश्रय मिले.
हर गोवंश की देखभाल पर 1500 रुपये का अनुदान
- सीएम योगी ने बताया कि राज्य सरकार तीन तरह की योजनाओं के माध्यम से गोवंश की देखभाल कर रही है.
- इस योजना में प्रत्येक गोवंश के लिए सरकार प्रति माह ₹1,500 देती है ताकि उनकी सही देखभाल हो सके.
- अगर कोई किसान चार निराश्रित गोवंशों की देखभाल अपने खेत या घर पर करता है, तो उसे ₹6,000 तक की सहायता राशि दी जाती है.
कुपोषित परिवारों के लिए योजना:
- जिन परिवारों में कुपोषित माताएं और बच्चे हैं, उन्हें गो आश्रय स्थल से ब्याई हुई गाय (दूध देने वाली गाय) दी जाती है.
- उन्हें भी गाय की देखभाल के लिए ₹1,500 प्रति माह दिया जाता है, ताकि वे दूध का उपयोग कर कुपोषण से सुपोषण की ओर बढ़ सकें.
- सीएम ने कहा कि इन योजनाओं से बड़ी संख्या में परिवारों को लाभ मिला है और यह कदम गरीबी व कुपोषण मिटाने में मददगार साबित हुआ है.
गोवर्धन योजना से किसानों को नया सहारा
- मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि गोवर्धन योजना के ज़रिए प्रदेश के किसान अब गोबर से भी आय अर्जित कर रहे हैं.
- प्रदेश में गोबर से कंप्रेस्ड बायोगैस और इथेनॉल बनाने के प्रोजेक्ट शुरू हुए हैं.
- इससे किसानों को आर्थिक लाभ मिल रहा है और पर्यावरण को भी फायदा हो रहा है.
उन्होंने कहा कि यह योजना न सिर्फ किसानों को स्वावलंबी बना रही है, बल्कि ग्रीन एनर्जी और “नेट जीरो” लक्ष्य हासिल करने में भी मदद कर रही है. यानी पेट्रोल-डीजल पर होने वाला खर्च भी कम हो रहा है और देश का धन बचाया जा रहा है.
जनता दर्शन में सुनी 300 लोगों की समस्याएं
- पूजा के बाद सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन आयोजित किया.
- यहां उन्होंने करीब 300 लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए.
- मुख्यमंत्री ने कहा कि हर शिकायत का त्वरित और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित किया जाए.
- कई लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए थे.
- योगी ने भरोसा दिलाया कि धन की कमी से किसी का इलाज नहीं रुकेगा.
- जैसे ही इलाज का खर्च (estimate) मिलेगा, सरकार तुरंत आर्थिक सहायता देगी.
योगी का संदेश “गाय हमारी संस्कृति और समृद्धि की प्रतीक”
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोवर्धन पूजा भारत की कृषि प्रधान संस्कृति का प्रतीक है. भारत जैसे देश में गाय न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि कृषि, अर्थव्यवस्था और समाज के पोषण में भी बड़ी भूमिका निभाती है. उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को गोवर्धन पूजा और दीपावली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि गौसेवा और किसान कल्याण से ही समाज समृद्ध बन सकता है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement