CM योगी ने लॉन्च किया ‘अयोध्या कैलेंडर’ ,बोले- विश्व पटल पर भारत की सांस्कृतिक चेतना का केंद्र है Ayodhya
अयोध्या कैलेंडर का अनावरण करते हुए यूपी के सीएम योगी ने कहा है कि अयोध्या विश्व पटल पर भारत की गौरवशाली परंपरा और सांस्कृतिक चेतना का प्रमुख केंद्र है. यह कैलेंडर अयोध्या की आध्यात्मिक ऊर्जा, सांस्कृतिक वैभव और ऐतिहासिक महत्ता को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करता हैं.
Follow Us:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में “अयोध्या कैलेंडर” अनावरण किया. इस अवसर पर मंडलायुक्त अयोध्या राजेश कुमार, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे तथा अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुराज जैन उपस्थित रहे.
‘अयोध्या कैलेंडर’ पर क्या बोले CM योगी
कैलेंडर की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या विश्व पटल पर भारत की गौरवशाली परंपरा और सांस्कृतिक चेतना का प्रमुख केंद्र है. यह कैलेंडर अयोध्या की आध्यात्मिक ऊर्जा, सांस्कृतिक वैभव और ऐतिहासिक महत्ता को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करता हैं.
‘कैलेंडर में अयोध्या की दिव्यता का चित्रण किया गया है’
उन्होंने कहा कि कैलेंडर में सम्मिलित छायाचित्रों के माध्यम से अयोध्या की दिव्यता, धार्मिक आस्था और स्थापत्य सौंदर्य का जीवंत चित्रण किया गया है. ये आकर्षक एवं भावपूर्ण छायाचित्र फोटोग्राफर राजेश कुमार सिंह द्वारा लिए गए हैं, जो रामनगरी की विशिष्ट पहचान को सशक्त रूप में उभारते हैं.
‘सांस्कृतिक पहचान और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम’
मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि “अयोध्या कैलेंडर” न केवल रामनगरी की पहचान को और सुदृढ़ करेगा, बल्कि देश-विदेश में अयोध्या की सांस्कृतिक महत्ता को भी रेखांकित करेगा. साथ ही यह कैलेंडर अयोध्या की आध्यात्मिक चेतना, पर्यटन संभावनाओं और सांस्कृतिक विरासत को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement