Advertisement

रायबरेली के लिए CM Yogi ने किया ऐसा काम, ख़ुशी से झूम उठी कांग्रेस

मोदी विरोधी Rahul Gandhi को CM Yogi ने दिया ऐसा तोहफ़ा, ख़ुशी से झूमी कांग्रेस

उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) सरकार ने NCR की तर्ज़ पर SCR का ऐलान किया है। NCR मतलब National Capital Region और SCR मतलब State Capital Region प्रदेश के कोने कोने को विकसित करने के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है और इसे लेकर बकायदा अधिसूचना भी जारी कर दी है। अब इस क्षेत्र में किस किस शहर के नाम शामिल किए गए हैं ? ये भी आप जान लीजिए। इस लिस्ट में लखनऊ जो कि यूपी की राजधानी हैं, हरदोई, उन्नाव, सीतापुर, बारांबकी और रायबरेली हैं। डेवलेपमेंट अथॉरिटी का गठन कर इन सभी जिलों को पूरे नियोजित तरीके से शहरीकरण और विकास किया जाएगा।इस अथॉरिटी के चेयरमैन ख़ुद सीएम योगी ही होंगे।

मोदी विरोधी राहुल गांधी को योगी ने दिया तोहफ़ा

SCR में शामिल हुए राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली को लेकर कांग्रेस काफ़ी खुश है। सोशल मीडिया पर चर्चा इस कदर है कि लोग कह रहे हैं कि राहुल गांधी के सांसद बनते ही योगी ने उन्हें ये तोहफ़ा दिया है। ज़ाहिर है अब सांसद महोदय को अपने क्षेत्र में काम करने में आसानी होगी क्योंकि ख़ुद सीएम की नज़र इस क्षेत्र में रहेगी। सरकार ने SCR के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है। इस योजना के तहत 27,860 वर्ग मीटर क्षेत्रफल का अधिग्रहण किया जाएगा। 

इस अथॉरिटी में मुख्य सचिव, विभागीय अपर मुख्य सचिव, विभागीय सचिव के साथ साथ कई अलग अलग विभागों के सचिव मौजूद होंगे। इसके अलावा 6 ज़िलों के डीएम और विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी इस अथॉरिटी का हिस्सा होंगे। जानकारी है कि SCR को चमकाने के लिए हर तरह से कोशिश की जाएगी मसलन सबसे पहले इसका नक़्शा तैयार किया जाएगा। फिर शिक्षा हो, चिकित्सा का क्षेत्र हो, स्वास्थ्य के अलावा पुरातात्विक, ऐतिहासिक, धार्मिक, पर्यटन, सांस्कृतिक हर चीज का ध्यान रखा जाएगा और विकास किया जाएगा।

आपको जानकर ताज्जुब होगा कि SCR के लिए जो प्लान तैयार किया जा रहा है वो ऐसा नहीं है कि कुछ साल तक ही होगा बल्कि अगले 50 सालों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए इस मास्टरप्लान को तैयार किया जा रहा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →