CM Pushkar Dhami की पिरुल लाओ,पैसे पाओ की मुहिम कामयाब, जनता ने दिल खोलकर दिया साथ
सीएम पुष्कर सिंह धामी का एक ऐलान, जनता ने दिल खोलकर किया सम्मान
Follow Us:
सीएम पुष्कर सिंह धामी की बात उनकी जनता पूरे सम्मान के साथ सुनती है, और जब बात राज्य को बचाने की आती है तब तो शहर से लेकर गाँव तक की जनता सीएम धामी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार खड़ी है ।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के वनों की आग की स्थिति पर क़ाबू पाने के लिए, जनता से अपील की थी कि पिरुल को इकट्ठा करके आग पर क़ाबू पाने में सहयोग करें । क्योंकि पिरुल ही आग बढ़ने का अहम कारण है, यही वजह है कि, पिरुल लाओ-पैसे पाओ मिशन की शुरुआत की गई। अब सीएम धामी की ये मुहिम रंग ला रही है ।ग्रामीण पिरूल इकट्ठा करके उसे 50 रुपये प्रति किलो की दर से सरकार को बेचने की तैयारी कर रहें है ।
यह भी पढ़ें
ग़ौरतलब है कि, उत्तराखंड में जंगल आग से जल रहे हैं । जिससे वन संपदा को नुकसान हो रहा है, जंगली जानवरों की आबादी भी प्रभावित हो रही है। वनों की आग में पिरूल बारूद की भूमिका निभा रहा है, जिसकी वजह से आग लगातार बढ़ रही थी। ऐसे में सरकार ने 'पिरूल लाओ-पैसे पाओ' मिशन शुरु किया । सीएम धामी ने इसके बाद लोगों से अपील की तो लोगों ने भी अपना साथ दिया, इसके अलावा सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं, फ़िलहाल सीएम धामी की मुहिम सफल होती दिख रही है और जनता के सहयोग से आग पर क़ाबू भी पाया जा रहा है ।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें