Advertisement

Chardham Yatra: मनमानी किराया वसूलने वाले Bus, Taxi पर होगी कार्रवाई, 3936 रुपये में होगी यात्रा !

Chardham Yatra: इस बार भी भारी संख्या में श्रद्धालुओें का सैलाब चारधाम यात्रा पर आने वाला है, जिसके लिए धामी सरकार जहां जोरशोर से तैयारी में जुटी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ बस और टैक्सी चालकों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए भी तगड़ा एक्शन ले लिया है !

18 Apr, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
02:38 AM )
Chardham Yatra: मनमानी किराया वसूलने वाले Bus, Taxi पर होगी कार्रवाई, 3936 रुपये में होगी यात्रा !
देवभूमि उत्तराखंड में हर साल होने वाली चारधाम यात्रा का श्रद्धालुओं को बेसब्री से इंतजार रहता है. और ये इंतजार इस बार 30 अप्रैल को खत्म होगा. जब अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे. तो वहीं दो मई को केदारनाथ धाम जबकि 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. इसी के साथ शुरू हो जाएगी चारधाम यात्रा. और हर साल की तरह इस बार भी भारी संख्या में श्रद्धालुओें का सैलाब चारधाम यात्रा पर आने वाला है. जिसके लिए धामी सरकार जहां जोरशोर से तैयारी में जुटी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ बस और टैक्सी चालकों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए भी तगड़ा एक्शन ले लिया है.

चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु ज्यादातर स्थानीय टैक्सी या बस का इस्तेमाल करते हैं. ये बात उत्तराखंड की धामी सरकार अच्छी तरह से जानती है. यही वजह है कि सरकार ने श्रद्धालुओं से मनमाना किराया वसूलने वाले बस और टैक्सी चालकों से सख्ती के साथ निपटने का प्लान बनाया है. जिसके तहत अगर कोई भी बस चालक या फिर टैक्सी चालक श्रद्धालुओं से मनमानी किराया वसूलेगा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही बस या टैक्सी की परमिट भी रद्द कर दी जाएगी. और जिस ट्रैवल एजेंसी ये बस और टैक्सी जुड़े होंगे उस ट्रैवेल एजेंसी का भी लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. सरकार के इस फैसले के बारे में चारधाम यात्रा के नोडल अधिकारी और RTO प्रशासन संदीप सैनी ने बताया.

"राज्य परिवहन प्राधिकरण ने चारधाम यात्रा को लेकर किराये की दरें तय कर दी हैं, इस बार किराये में कोई इजाफा नहीं किया गया है, यह सुनिश्चित कराया जाएगा कि कोई भी बस-टैक्सी या एजेंसी यात्रियों से ज्यादा किराया ना लें और अगर किसी ने किराये में मनमानी की तो परिवहन विभाग सख्त कार्रवाई करेगा, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही परमिट भी रद्द कर दिया जाएगा"


राज्य परिवहन प्राधिकरण यानि STA ने चारधाम यात्रा के लिए जो किराया तय किया है. उसके मुताबिक "साधारण बस का किराया 63 रुपये प्रति किमी है और अगर 21 से 30 सीटर बस चारधाम यात्रा पर जाती है तो 1430 किमी की ये दूरी 8 दिनों में तय होगी और"

बद्रीनाथ-केदारनाथ-गंगोत्री-यमुनोत्री बस किराया

21 से 30 सीटर बस का पूरा किराया 118090 रुपये होंगे जबकि एक यात्री को 3936 रुपये देने होंगे
31 से 45 सीटर बस का पूरा किराया 148680 रुपये होंगे जबकि एक यात्री को 3304 रुपये देने होंगे

और अगर श्रद्धालु सिर्फ दो धाम बद्रीनाथ और केदारनाथ की यात्रा करना चाहते हैं तो 1090 किमी की ये दूरी 5 दिनों में तय होगी और

बद्रीनाथ-केदारनाथ बस किराया

21 से 30 सीटर बस का पूरा किराया 61260 रुपये होंगे जबकि एक यात्री को 2042 रुपये देने होंगे.
31 से 45 सीटर बस का पूरा किराया 77000 रुपये होंगे जबकि एक यात्री को 1711 रुपये देने होंगे.

ऐसे में अगर आप भी बस से चारधाम यात्रा पर जाना चाहते हैं तो इसके लिए उत्तराखंड सरकार की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके अलावा धामी सरकार ने touristcareuttarakhand नाम से मोबाइल एप भी लॉन्च किया है जिसके जरिये आप बस की बुकिंग कर सकते हैं. और अगर कोई भी बस या टैक्सी चालक आपसे मनमानी किराया वसूलता है तो ARTO ऋषिकेश, हरिद्वार या RTO देहरादून में इसकी शिकायत कर सकता है, इसके अलावा धामी सरकार तय किराये की लिस्ट रोडवेज के बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर भी लगवाएगी जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें