‘हमें मादुरो समझ लिया क्या?’ बाबा रामदेव का ट्रंप पर आक्रामक बयान, बोले- जल्द होगा इनका खेल खत्म
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि ब्रिटेन टूटने की कगार पर है और आगे चलकर ब्रिटेन, आयरलैंड और स्कॉटलैंड अलग अलग देश बन सकते हैं. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भारत इतना कमजोर नहीं है कि उसे किसी दबाव में लाया जा सके.
Follow Us:
योग गुरु बाबा रामदेव एक बार फिर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने अंतरराष्ट्रीय राजनीति को लेकर ऐसे दावे किए हैं, जिन पर देश और दुनिया में बहस तेज हो गई है. बाबा रामदेव ने ब्रिटेन के जल्द टूटने की बात कही है. साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राजनीतिक भविष्य पर भी सवाल खड़े किए हैं.
ट्रंप को लेकर क्या कहा?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बाबा रामदेव ने हरियाणा के झज्जर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि आज ब्रिटेन खुद टूटने की कगार पर खड़ा है. उनके मुताबिक आने वाले समय में ब्रिटेन, आयरलैंड और स्कॉटलैंड तीन अलग अलग देश के रूप में सामने आ सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल इस पर खुलकर चर्चा नहीं हो रही है, लेकिन हालात तेजी से बदल रहे हैं. बाबा रामदेव ने अपने बयान में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ट्रंप जो भी बोलते हैं, उसे ठोकने की कोशिश करते हैं. लेकिन भारत इतना कमजोर नहीं है कि कोई उसे दबा सके. उन्होंने वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का उदाहरण देते हुए कहा कि ट्रंप भारत को मादुरो की तरह उठा कर नहीं ले जा सकते. बाबा रामदेव के अनुसार भारत के भीतर इतनी ताकत है कि वह किसी भी दबाव का सामना कर सकता है.
समय जरूर बदलेगा: बाबा रामदेव
योग गुरु ने आगे कहा कि समय बदलता है और राजनीति में कोई भी स्थायी नहीं होता. उन्होंने यह दावा किया कि आने वाले दिनों में डोनाल्ड ट्रंप के भी राजनीतिक हालात बदल सकते हैं. उनके शब्दों में, दुनिया की राजनीति में कुछ भी स्थायी नहीं है और हर ताकतवर को एक दिन जवाब देना पड़ता है. यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब अमेरिका भारत पर टैरिफ बढ़ाने के संकेत दे रहा है. अंतरराष्ट्रीय व्यापार और कूटनीति को लेकर दोनों देशों के बीच चर्चाएं तेज हैं. इसी बीच बाबा रामदेव के बयान ने राजनीतिक हलकों में नई बहस छेड़ दी है. उधर, वेनेजुएला का मुद्दा भी वैश्विक राजनीति में अहम बना हुआ है. जनवरी की शुरुआत में अमेरिकी सैन्य अभियान के बाद वहां बड़े राजनीतिक बदलाव देखने को मिले थे. इससे पहले ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप के बयानों पर यूरोपीय देशों की नाराजगी भी सामने आई है. कई यूरोपीय नेताओं ने चेतावनी दी है कि ऐसे फैसले अमेरिका और यूरोप के रिश्तों को कमजोर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि बाबा रामदेव का यह बयान सिर्फ एक टिप्पणी नहीं, बल्कि बदलती वैश्विक राजनीति पर एक बड़ा संकेत माना जा रहा है. आने वाले समय में इन दावों की सच्चाई कितनी साबित होती है, यह देखना दिलचस्प होगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें