गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा कनाडा, लॉरेंस बिश्नोई ने ली जिम्मेदारी, कहा- ‘तरीका शायद गलत लग सकता है, लेकिन इरादा गलत नहीं है’
कनाडा एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक बार फिर यहां फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. गैंग ने एक या दो नहीं बल्कि तीन जगहों पर फायरिंग की है. लॉरेंस गैंग से जुड़े फतेह पुर्तगाल ने सोशल मीडिया पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है.
Follow Us:
कनाडा एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक बार फिर यहां फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. गैंग ने एक या दो नहीं बल्कि तीन जगहों पर फायरिंग की है. लॉरेंस गैंग से जुड़े फतेह पुर्तगाल ने सोशल मीडिया पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. पोस्ट में कहा कि नवी तेसी नाम का शख्स लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर लोगों ने 5 मिलियन वसूले हैं. इसलिए उसके ठिकानों पर हमने फायरिंग करवाई है.
लॉरेंस बिश्नोई कनाडा में आतंकवादी घोषित
बता दें कि कनाडा ने लॉरेंस बिश्नोई को पिछले दिनों आतंकवादी घोषित किया है. आतंकवादी घोषित करने के बाद लॉरेंस गैंग की यह पहली बड़ी वारदात है. फतेह पुर्तगाल ने पोस्ट लिखा है, 'सत श्री अकाल, राम-राम सारे भाइयों को. मैं फतेह पुर्तगाल बोल रहा हूं. गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग, जो भी कनाडा में लॉरेंस गैंग के नाम पर वसूली और शूटिंग कर रहे हैं, उनकी जिम्मेदारी अब हम ले रहे हैं.
पोस्ट में आगे लिखा गया है, 'कनाडा में जहां-जहां फायरिंग हुई है, ये सभी जगहें नवी तेसी के स्वामित्व में हैं और पिछले 3 दिनों से इन जगहों पर शूटिंग हम करवा रहे हैं. नवी तेसी ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेकर गायकों से जबरदस्ती 5 मिलियन वसूले हैं. इसलिए हम उसके पीछे पड़े हुए हैं. बाकी जो भी व्यापारी निशाने पर हैं और उनके पीछे कोई कारण है वो हमारे भाइयों-बहनों से काम लेते हुए उन्हें परेशान कर रहे हैं. अगर कोई हमें सबूत देगा कि वो व्यक्ति सच में गलत है, तो हम उसके पीछे जाएंगे. हम मेहनती लोगों से दुश्मनी नहीं रखते. जो भी मेहनत करके अपनी रोजी कमा रहे हैं और हमारे नौजवानों की इज्जत करते हैं, उनसे हमारा कोई झगड़ा नहीं.'
लॉरेंस गैंग के गुर्गे का कहना है कि अगर आगे किसी ने कोई गलत खबर फैलाई, तो जिन व्यापारियों की जान या व्यापार को नुकसान पहुंचा, उसकी जिम्मेदारी आप लोगों की होगी, हमारी नहीं. हमारा तरीका शायद गलत लग सकता है, लेकिन हमारा इरादा गलत नहीं है.
‘गिरोह ने भय और धमकी का माहौल पैदा किया’
कनाडा ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है. वहां, सरकार का कहना है कि इस गिरोह ने भय और धमकी का माहौल पैदा किया. भारत के लिए यह एक अहम फैसला है, क्योंकि ये वही गिरोह हैं जो खालिस्तान समर्थक तत्वों से जुड़े बताए जाते हैं.
यह भी पढ़ें
भारतीय जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने वर्ष 2010 में पंजाब विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान अपराध की दुनिया में कदम रखा था. उस समय वह विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव लड़ रहा था, जब एक प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार पर गोलीबारी करने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया. इस मामले में बिश्नोई ने तीन महीने जेल में बिताए थे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें