Advertisement

भारत के इन 4 शहरों के बीच दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने दिया सर्वे का आदेश, देखिए पूरी लिस्ट

भारत सरकार अपने बुलेट ट्रेन परियोजना पर काफी तेजी से काम कर रही है. इसी क्रम में अब बुलेट ट्रेन नेटवर्क के विस्तार को लेकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने दक्षिण भारत में इस परियोजना को मंजूरी दे दी है. इनमें कुल 4 बड़े शहरों को चुना गया है.

वंदे भारत की सफलता के बाद भारत अपने रेलवे नेटवर्क को और भी ज्यादा रफ्तार देने की कोशिश में जुट गया है. इसी क्रम में अब बुलेट ट्रेन नेटवर्क के विस्तार को लेकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने दक्षिण भारत में बुलेट ट्रेन परियोजना को अपनी मंजूरी दे दी है. इनमें कुल चार बड़े शहरों को चुना गया है. बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने जापान का दौरा किया है, जहां उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री के साथ बुलेट ट्रेन में बैठकर सफर किया. इस दौरान दोनों ही नेताओं ने ट्रेनिंग ले रहे भारतीय ड्राइवरों से मुलाकात की. यह सभी ड्राइवर ट्रेनिंग लेने के बाद अब भारत में बुलेट ट्रेन को चलाएंगे. 

हैदराबाद, चेन्नई, अमरावती, बेंगलुरु में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने देश में बुलेट ट्रेन नेटवर्क के विस्तार को लेकर सर्वे की मंजूरी दे दी है. शुक्रवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि दक्षिण भारत में बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए सर्वे का आदेश दिया गया है, जिसके तहत प्रस्तावित बुलेट ट्रेन नेटवर्क दक्षिण भारत के 4 बड़े शहरों हैदराबाद, चेन्नई, अमरावती और बेंगलुरु को जोड़ेगा. इन 4 शहरों की आबादी 5 करोड़ से अधिक है और यह दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है.'

बुलेट ट्रेन को लेकर जापान से पीएम मोदी का बयान 

चीन में हो रही SCO बैठक में पहुंचे पीएम मोदी उससे पूर्व जापान के दो दिवसीय दौरे पर थे, जहां उन्होंने जापानी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि मुंबई -अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल परियोजना प्रगति पर है. हमने इससे भी बड़ा सपना रखा है. देशभर में 7,000 किलोमीटर का हाई-स्पीड रेल नेटवर्क बनाना है. हम मुंबई-अहमदाबाद कॉरिडोर पर अगले कुछ वर्षों में यात्री सेवाएं शुरू करने का लक्ष्य रखते हैं.'

भारत के इन शहरों को बुलेट ट्रेन से जोड़ा जाएगा 

भारत सरकार ने बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत देश के कई शहरों को जोड़ने की योजना बना रखी है. इसको लेकर राष्ट्रीय रेल योजना में पहले से ही कई संभावित हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर का उल्लेख किया गया है, जिनमें दिल्ली-वाराणसी, दिल्ली अहमदाबाद, मुंबई - नागपुर, मुंबई - हैदराबाद, चेन्नई- मैसूर, दिल्ली अमृतसर और वाराणसी - हावड़ा जैसे रूट शामिल हैं. 

अगले 2 साल में मिल जाएगी भारत को पहली बुलेट ट्रेन 

बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने हाल ही में संसद में एक जानकारी साझा करते हुए बताया था कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन दिसंबर 2027 तक पूरा हो जाएगा, जबकि पूरा खंड दिसंबर 2029 तक तैयार हो जाएगा. वहीं अगर सरकार दिसंबर 2027 तक गुजरात खंड में बुलेट ट्रेन चलाने का विकल्प चुनती है, तो उस वर्ष गुजरात विधानसभा चुनावों में बीजेपी को बड़ा फायदा मिल सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →