मस्जिद के बाहर जहां हुई थी पत्थरबाजी, वहां चले बुलडोजर... जयपुर के चौमूं कस्बे में अतिक्रमण पर बड़ा एक्शन
Jaipur Chomu Bulldozer: जयपुर के चौमूं कस्बे में मस्जिद के बाहर अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोज़र चला है. और 20 से अधिक पत्थरबाजों पर कानूनी कार्रवाई हुई है.
Follow Us:
राजस्थान के जयपुर जिले में स्थित चौमूं कस्बे में हाल ही में एक गंभीर विवाद हुआ था, जो कलंदरी मस्जिद के पास सड़क पर अतिक्रमण हटाने को लेकर शुरू हुआ। ये पूरा विवाद मस्जिद के बाहर रेलिंग लगाने को लेकर हुआ था. दरअसल, मस्जिद समिति और नगर परिषद के बीच बातचीत के बाद कुछ पुराने पत्थर हटाने पर सहमति बनी थी, लेकिन उसके बाद कुछ लोगों ने वहाँ रेलिंग लगाना शुरू कर दिया।
24 पत्थरबाजों पर कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने इसे अवैध अतिक्रमण मानकर विरोध किया, तो एक पक्ष से पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। हिंसा के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 24 आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा किये थे और उनके ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई शुरु की गई. हालांकि, हिंसा से पहले पुलिस और स्थानीय लागों के बीच लंबी बातचीत हुई थी, जिसके बाद एक पत्थर हटाने पर सहमती बनी थी. लेकिन जब वह पत्थर हटाया गया, तो कुछ लोगों ने वहां रेलिंग लगाना शुरू कर दिया.
20 से अधिक लोगों को जारी किया गया था नोटिस
जानकारी के मुताबिक 29 दिसंबर को बूचड़खानों को लेकर क़रीब 20 से अधिक लोगों पर तीन दिन का नोटिस जारी किया गया था। नोटिस का जवाब न मिलने पर 2 जनवरी से पठान कॉलोनी और इमाम चौक क्षेत्र में बुलडोजर कार्रवाई शुरू हुई। नगर परिषद के हेल्थ इंस्पेक्टर संदीप सिंह काव्या ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई पहले से चिह्नित सड़क अतिक्रमण हटाने की है और कानूनी प्रक्रिया के तहत की जा रही है।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement