PAK के साथ तनाव के बीच BSF का बड़ा एक्शन, बॉर्डर से पाकिस्तानी रेंजर को हिरासत में लिया
भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन ले रहा है. इस बीच शनिवार को BSF ने राजस्थान में भारत-पाक इंटरनेशनल बॉर्डर से एक पाकिस्तानी रेंजर को हिरासत में लिया है. BSF की राजस्थान फ्रंटियर यूनिट ने इस PAK रेंजर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
Follow Us:
Pakistani Ranger apprehended : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन ले रहा है. इस बीच शनिवार को BSF ने राजस्थान में भारत-पाक इंटरनेशनल बॉर्डर से एक पाकिस्तानी रेंजर को हिरासत में लिया है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, BSF की राजस्थान फ्रंटियर यूनिट ने इस PAK रेंजर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वह भारतीय सीमा में पहुंचा कैसे.
PAK रेंजर्स की हिरास में है भारत का जवान
आपको बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर दोनों देशों में बढ़ते तनाव के बीच BSF के एक जवान पूर्णम कुमार शॉ को पाकिस्तान रेंजर्स ने 23 अप्रैल को हिरासत में ले लिया था. दरअसल, यह भारतीय जवान गलती से सीमा पार कर गया था, जिसे पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ लिया था. BSF द्वारा कड़ा विरोध दर्ज कराए जाने के बावजूद पाकिस्तान ने उसे वापस करने से इनकार कर दिया. दोनों पक्षों के बीच करीब 4-5 फ्लैग मीटिंग हो चुकी हैं, लेकिन जवान की वापसी के बारे में कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है. तब से अब तक पूर्णम कुमार शॉ पाकिस्तानी रेंजर्स के हिरासत में ही है.जवान पूर्णम कुमार शॉ को वापस लाने के प्रयास जारी
एक अधिकारी ने बताया कि सीमा पर खेतों में काम करने वाले किसानों को भी सतर्क रहने को कहा गया है. BSF के एक और अधिकारी ने कहा कि पंजाब सीमा पर ऐसी घटनाएं आम हैं, जहां दोनों पक्षों के जवान अक्सर अनजाने में सीमा पार कर जाते हैं और एक ही फ्लैग मीटिंग में मुद्दों को सुलझा लिया जाता है, लेकिन इस बार पाकिस्तान कई प्रयासों के बावजूद बैठक में नहीं आ रहा है. अधिकारी ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद चल रहे तनाव के कारण पाकिस्तान जवाब नहीं दे रहा है, लेकिन हमने पाक रेंजर्स के सामने अपना विरोध दर्ज कराया है और जवान को वापस लाने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं.आंखों पर पट्टी बंधे हुए पूर्णम शॉ की फोटो वायरल हुई
पाकिस्तान के सोशल मीडिया हैंडल ने पिछले हफ्ते पूर्णम कुमार शॉ की तस्वीरें जारी की थीं. इसमें वह आंखों पर पट्टी बांधे एक गाड़ी पर बैठे नजर आ रहे थे.दरअसल, जवान पूर्णम शॉ 'किसान गार्ड' का हिस्सा था, जिसे भारतीय किसानों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था, जो सीमा पर बाड़ के पास खेतरी करते हैं. बीएसएफ जवान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा का गलत अनुमान लगाया और पास के एक पेड़ के नीचे आराम करने के लिए दूसरी तरफ चला गया. वहां से उसे पाक रेंजर्स ने पकड़ लिया था.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद का है पूरा घटनाक्रम
यह पूरा घटनाक्रम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद का है. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. आतंकियों ने हिंदुओं को निशाना बनाते हुए पहलगाम की बैसरन घाटी में ये हमला किया था. आतंकियों ने पर्यटकों से उनका धर्म पूछ-पूछकर उनकी हत्या की थी.यह भी पढ़ें
Advertisement
Advertisement