Boeing 787 Dreamliner: 9000KM तक उड़ान की क्षमता, एडवांस्ड नेविगेशन, इमरजेंसी प्रोसीजर, अहमदाबाद में क्रैश हुए बोईंग की पूरी डिटेल

गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन AI-171 क्रैश हो गया है. इस विमान में क्रू मेंम्बर्स सहित 242 लोग सवार थे. बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर एक वाइड-बॉडी, मिड-साइज और लॉन्ग-रेंज एयरक्राफ्ट है, जिसमें 210-250 पैसेंजर्स के बैठने की क्षमता है.

Author
12 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:58 AM )
Boeing 787 Dreamliner: 9000KM तक उड़ान की क्षमता, एडवांस्ड नेविगेशन, इमरजेंसी प्रोसीजर, अहमदाबाद में क्रैश हुए बोईंग की पूरी डिटेल

अहमदाबाद के मेघानी नगर के पास क्रैश हुए बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर एक वाइड-बॉडी, मिड-साइज और लॉन्ग-रेंज एयरक्राफ्ट है. इसमें करीब 250 यात्रियों के लिए सीटें होती है. 

9,800 मील तक की दूरी, कम्फर्टेबल और एफिशिएंट

यह बोईंग 8,500 नॉटिकल माइल्स यानी 9,800 मील तक की दूरी तय कर सकता है. इसे 20% कम फ्यूल कंजम्प्शन के साथ डिज़ाइन किया गया है, जो पर्यावरण के लिए भी बेहतर है.

यह एयरक्राफ्ट कम्फर्टेबल और एफिशिएंट होता है. आज, कई एयरलाइंस जैसे एयर इंडिया, ब्रिटिश एयरवेज और एतिहाद इस रूट पर 787-8 का ही इस्तेमाल करती हैं.

इस विमान में सेफ्टी मेजर्स के लिहाज से कई रिडंडेंट सिस्टम्स है. जैसे इंजन, हाइड्रोलिक्स और इलेक्ट्रिकल सिस्टम्स, ताकि अगर कोई सिस्टम फेल हो, तो दूसरा काम करे. इसके अलावा एडवांस्ड नेविगेशन GPS और इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) के साथ, इसमें पायलट्स को सटीक नेविगेशन मिलता है. 

अहमदाबाद में क्रैश हुए बोईंग में कई तरह के इमरजेंसी प्रोसीजर होते हैं. जिसमें क्रू मेंबर्स को रेगुलर ट्रेनिंग दी जानी, इमरजेंसी लैंडिंग, फायर फाइटिंग, और मेडिकल इमरजेंसीज शामिल हैं. मटेरियल्स के लिहाज से देखें तो 787-8 में लाइटवेट कंपोजिट मटेरियल्स का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे ज्यादा सेफ और फ्यूल-एफिशिएंट बनाता है. 

अहमदाबाद में क्रैश हुए बोईंग में 242 लोग थे सवार 

अहमदबाद के मेघानीनगर के पास टेक ऑफ के दौरान यह बोईंग क्रैश हो गया. क्रैश साइट से आसमान में काला धुआं उठता हुआ देखा गया. रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है. इस विमान में क्रू मेंम्बर्स सहित 242 लोग सवार थे.

यह भी पढ़ें

अहमदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम ने इसकी पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था. मिली शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस विमान में 169 भारतीय, 52 ब्रिटेन, 7 पुर्तगाल और 1 कनाडाई नागरिक भी शामिल थे. वहीं इस हादसे से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी यात्रा कर रहे थे. 

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें