Advertisement

भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल बोले, पीएम-सीएम हटाने वाले बिल से खत्म हो सकता है राजनीतिक करियर

भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल के बयान ने विपक्ष और संसद में चल रही बहसों को सस्पेंस और बहस का केंद्र बना दिया है. सवाल यह उठता है, क्या विपक्ष इस बिल के पारित होने में सहयोग करेगा या इसे रोकने के लिए और कदम उठाएगा? विपक्ष के रवैये और बिल के राजनीतिक असर को लेकर अब पूरी राजनीति की निगाहें संसद पर टिक गई हैं.

24 Aug, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
07:15 PM )
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल बोले, पीएम-सीएम हटाने वाले बिल से खत्म हो सकता है राजनीतिक करियर

भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने भ्रष्टाचार के आरोपों में 30 दिनों से अधिक समय तक हिरासत में रहने वाले प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को हटाने संबंधी विधेयक पर कुछ विपक्षी दलों द्वारा बहिष्कार किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह विधेयक संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों में जवाबदेही की भावना लाता है.

क्या विपक्ष की नेता को खतरा है?

खंडेलवाल ने विपक्ष पर गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि कई विपक्षी नेताओं पर आपराधिक मामले चल रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह विधेयक पारित हो गया, तो ऐसे नेताओं का राजनीतिक करियर प्रभावी रूप से समाप्त हो सकता है.

क्या विपक्ष प्रक्रिया में देरी कर रहा है?

आईएएनएस से बातचीत में खंडेलवाल ने कहा कि विपक्ष जानबूझकर इस प्रक्रिया को विलंबित करना चाहता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णयों को लागू करने की ताकत और दृढ़ इच्छाशक्ति इसे रोकने में सक्षम है.

क्या विदेश मंत्री के बयान ने स्थिति साफ की?

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हाल ही में राष्ट्रीय हितों, सुरक्षा और सार्वभौमिकता पर जोर दिया. खंडेलवाल ने इसे समर्थन देते हुए कहा कि जयशंकर के बयान ने भारत के रुख को पूरी तरह स्पष्ट कर दिया है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ है.

क्या विपक्ष ने राजनीतिक अवसर का फायदा उठाया?

खंडेलवाल ने केंद्रीय संसदीय और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू के कांग्रेस पर आरोप का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अपने फायदे के लिए विरोधी दलों के साथ संधि और समझौते किए हैं.

क्या विपक्ष ने खेल तक को मुद्दा बना दिया?

प्रवीण खंडेलवाल ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर विपक्ष की आपत्तियों पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि विपक्ष कोई ठोस मुद्दा नहीं लेकर आया और केवल नकारात्मक राजनीति कर रहा है. उन्होंने विपक्ष की तुलना धृतराष्ट्र से करते हुए आरोप लगाया कि वह विकास और प्रगति को नजरअंदाज करने के लिए आंखों पर पट्टी बांधे बैठा है.

क्या विपक्ष ने संसद का मानसून सत्र बाधित किया?

खंडेलवाल ने यह भी कहा कि विपक्ष ने संसद के मानसून सत्र को बाधित कर देश के हितों को नुकसान पहुंचाया. उन्होंने विपक्ष को जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाने की नसीहत दी.

यह भी पढ़ें

प्रवीण खंडेलवाल के बयान और विपक्ष की प्रतिक्रिया इस विधेयक के महत्व और राजनीतिक प्रभावों पर गंभीर सवाल खड़े करती है. अब सवाल यह है, क्या विपक्ष इस प्रक्रिया में सहयोग करेगा या राजनीतिक विवाद को बढ़ावा देगा?

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें