Advertisement

बिहार को अमृत भारत ट्रेन की सौगात, मेक इन इंडिया का उत्कृष्ट उदाहरण, पीएम मोदी खुद दिखाएंगे हरी झंडी

अब तक बिहार को एक अमृत भारत ट्रेन की सौगात दी जा चुकी है, दूसरी की सौगात मिलने वाली है. पीएम मोदी खुद इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इस ट्रेन के रूट का भी ऐलान कर दिया गया है.

Created By: केशव झा
20 Apr, 2025
( Updated: 03 Dec, 2025
10:22 PM )
बिहार को अमृत भारत ट्रेन की सौगात, मेक इन इंडिया का उत्कृष्ट उदाहरण, पीएम मोदी खुद दिखाएंगे हरी झंडी

चाहे कश्मीर हो कन्याकुमारी या फिर हो देश का पूर्वोतर राज्य, भारतीय रेल उसकी लाइफलाइन है. पीएम मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में पूरे देश को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने का लक्ष्य रखा. इसके तहत यात्रा के आरंभ से लेकर गंतव्य तक पहुंचने में ज्यादा से ज्यादा 24 घंटे का समय लगने का सपना देखा. भारतीय रेल, मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों और पटरियों को उस लिहाज से तैयार भी किया जा रहा है. वंदे भारत, नमो भारत, अमृत भारत ट्रेंने उसी सोच और सपने की दिशा में उठाए गए कुछ कदम हैं.

पीएम मोदी का बिहार दौरा, मिलेगी रेलवे की बड़ी सौगात

अब तक बिहार को एक अमृत भारत ट्रेन की सौगा दी जा चुकी है, दूसरी की सौगात मिलने वाली है. रेल सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 24 अप्रैल को बिहार की यात्रा पर आएंगे. इस दौरान सहरसा के लोगों को भारतीय रेल से बड़ी सौगात मिलने वाली है. पीएम मोदी का बिहार के लोगों से एक खास लगाव रहा है, फिर वो गुजरात हो या दिल्ली, बिहार वासियों ने भी उन्हें खूब प्यार दिया है चाहे 2014 हो, 2019 हो या फिर 2024 का आम चुनाव. जनता के इस कर्ज को वो सूद समेत उतार भी रहे हैं।

दरअसल पीएम मोदी मधुबनी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए अमृत भारत ट्रेन को रवाना करेंगे. इंडियन रेलवे की ओर से बिहार को मिलने वाली यह दूसरी अमृत भारत ट्रेन की सौगात है. 

दरभंगा-आनंद विहार अमृत भारत ट्रेन का हो रहा परिचालन!

इससे पहले जब देश में पहली बार अमृत भारत ट्रेनें बनकर तैयार हुई थी, तो उनका परिचालन दरभंगा से वाया अयोध्या आनंद विहार टर्मिनल तथा मालदा टाउन से एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू के बीच किया गया था. इस तरह सहरसा मुंबई अमृत भारत एक्सप्रेस बिहार को मिलने वाली दूसरी अमृत भारत ट्रेन है.

मेक इन इंडिया प्रोग्राम का उत्कृष्ट उदाहरण है

अमृत भारत ट्रेनों का निर्माण मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री में किया गया है. इसे खास तौर पर मध्य एवं निम्न आय वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिसमें स्लीपर और जनरल क्लास के डब्बे लगे हुए हैं. आधुनिक सुविधाओं से लैस अमृत भारत ट्रेन के नए संस्करण में कई नई सुविधा भी प्रदान की गई हैं, जिससे अमृत भारत 2.0 पहले से कहीं ज्यादा सुविधाजनक और हाईटेक हो गया है.

रेल पटरियों पर दौड़ने की प्रकिया में 100 नई अमृत भारत ट्रेनें

अमृत भारत ट्रेन लो बजट में यात्रा करने का एक सुविधाजनक और विश्वसनीय माध्यम बन गया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में जानकारी दी थी कि देश में 100 नए अमृत भारत रेक निर्माणधीन हैं जिन्हें भारतीय रेल के विभिन्न रूटों पर चलाया जाएगा. 

इन आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं अमृत भारत 2.0 ट्रेन के कोच

विदित हो कि अमृत भारत 2.0 ट्रेन के कोच में फोल्डेबल स्नेक्स टेबल, मोबाइल होल्डर, फोल्डेबल बॉटल होल्डर, जैसी सुविधाएं प्रदान की गई हैं. इनमें हवाई जहाज की तर्ज पर रेडियम एलिमिनेटेड फ्लोरिंग स्ट्रिप, एयर स्प्रिंग बॉगी जैसी सुविधाएं प्रदान की गई हैं, जिससे सफर आरामदायक होगा. इस ट्रेन के प्रत्येक शौचालय में इलेक्ट्रो न्यूमेटिक फ्लशिंग प्रणाली, ऑटोमेटिक सॉप डिस्पेंसर और एरोसॉल आधारित फायर सप्रेशन सिस्टम लगाया गया है जिससे स्वच्छता और सुरक्षा को मजबूती प्राप्त होगी. ट्रेन के सभी शौचायलयों के निर्माण में शीट मेटल कंपाउंड सामग्री का उपयोग किया गया है जिससे शौचालयों का रखरखाव आसान होगा.

यह भी पढ़ें

मोदी सरकार ने यात्रा के सफर को आरामदायक और समय का कम करने की दिशा में कई और पहल की हैं, जैसे कि ज्यादा से ज्यादा उच्च स्तरीय ट्रेनों के परिचालन का काम युद्ध स्तर पर चल रहा. देश के सबसे व्यस्त रेल रूटों में से एक बिहार सहित अन्य राज्यों का भी ख़ास ख्याल रखा जा रहा है, मोदी सरकार के तीनों कार्यकाल में इस लिहाज से बजटीय प्रावधान भी किए गए और खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में इस संबंध में कई प्रावधान किए, कई सौगातें दी भी हैं। 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें