Bihar Election: सीढ़ियों से उतरे सीएम… अचानक आ धमका ये व्यक्ति, नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक
पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा व्यवस्था में एक बड़ी चूक सामने आई है. बताया जाता है कि एक व्यक्ति अचानक सीएम नीतीश के सामने आ गया. इस घटना के बाद बिहार की राजनीति गरमायी हुई है.
Follow Us:
पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा व्यवस्था में एक बड़ी चूक सामने आई है. यह घटना उस समय हुई जब सीएम नीतीश, लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे. अचानक एक अज्ञात व्यक्ति सुरक्षा घेरा तोड़कर सीएम के बेहद करीब पहुंच गया.
बताया जाता है कि उस व्यक्ति के हाथ में पीले रंग का एक कागज़ था. वह सीधे मुख्यमंत्री के पास पहुंच गया, जिसे देख नीतीश कुमार भी चौंक गए. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए उस व्यक्ति को पकड़कर सीएम से दूर कर दिया.
कड़ी सुरक्षा के बावजूद भी सीएम की सुरक्षा में सेंध
यह घटना सुरक्षा एजेंसियों और स्थानीय पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े करती है. आखिर कैसे संभव है कि मुख्यमंत्री जैसे ‘जेड-प्लस’ (Z+) श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त VVIP के इतने करीब कोई सामान्य व्यक्ति पहुँच गया? कार्यक्रम स्थल पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था थी, जिसमें पुलिस बल और सादी वर्दी में खुफिया सुरक्षाकर्मी मौजूद थे. इसके बावजूद उस शख्स का मुख्यमंत्री के पास तक पहुंच जाना साफ तौर पर सुरक्षा तंत्र में बड़े तालमेल की कमी को दर्शाता है.
राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में यह घटना सुर्खियों में है. वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा में हुई चूक की आंतरिक जांच के आदेश दिए हैं. जांच का फोकस इस बात पर होगा कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन आखिर कहाँ हुआ और तैनात सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी में क्या खामियाँ रह गईं.
पूछताछ कर रही पुलिस
यह भी पढ़ें
फिलहाल पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह कौन है और किस उद्देश्य से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास पहुंचा था. इस घटना ने एक बार फिर VIP सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं, खासकर तब जब बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो रही है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें