Advertisement

बिहार कांग्रेस में दो फाड़! पार्टी के दही-चूड़ा भोज से गायब रहे सभी विधायक, JDU बोली-खरमास के बाद बड़ी टूट तय

बिहार में मकर संक्रांति के मौके पर राजनीतिक दलों द्वारा दही चूड़ा भोज के आयोजन की परिपाटी रही है. इसी क्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम द्वारा भी प्रदेश कार्यालय में दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस के एक भी विधायक नहीं पहुंचे, जिसके बाद कहा जा रहा है कि खरमास बाद पार्टी में टूट तय है.

Bihar Congress Dahi Chuda Party in Patna

बिहार में कांग्रेस विधानसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के सदमे से उबरी भी नहीं थी कि उसे एक और झटका लगने जा रहा है. इस बार कोई ऐसी वैसी नहीं बल्कि वो टूट होने जा रही है कि कांग्रेस कम से कम अगले पांच साल तक तो विधायकहीन रह सकती है. दरअसल बिहार कांग्रेस में टूट की संभावना प्रबल हो गई है. कहा जा रहा है कि उसके 6 के 6 विधायक पाला बदल सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो राज्य विधानसभा में उसका एक भी विधायक नहीं बचेगा.

कांग्रेस के दही-चूड़ा भोज से गायब रहे सभी 6 विधायक

खबर ये है कि मकर संक्रांति से पहले पटना के 'सदाकत आश्रम' में 'दही-चूड़ा' भोज का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस के सभी 6 विधायक नदारद रहे. ये भोज का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की ओर से किया गया था. अब कांग्रेस दलील दे रही है कि ये मूल रूप से पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए था, लेकिन पहले से ही दलबदल की आशंका से जूझ रही पार्टी को लेकर  सियासी गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है. सत्ताधारी  जेडीयू ने इस पर तंज करते हुए का कि कांग्रेस पार्टी में खरमास के बाद टूट तय है.

इस आयोजन के जरिए पार्टी अपनी एकजुटता साबित करना चाह रही थी, लेकिन इस चूड़ा दही भोज की रौनक कांग्रेस के छह विधायकों की अनुपस्थिति से धीमी पड़ गई. कांग्रेस के दही चूड़ा भोज से विधायकों के दूरी बनाए जाने को लेकर प्रदेश की सियासत में कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं.

खरमास के बाद होगी कांग्रेस में बड़ी टूट: जेडीयू

वहीं कांग्रेस में टूट की अटकलों पर सत्ताधारी जेडीयू ने जोरदार तंज कसा है. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस के अपने ही 6 विधायक इस आयोजन से गायब रहे. उन्होंने इसे कांग्रेस के भीतर गहरी कलह का संकेत करार दिया. नीरज कुमार ने कहा, 'इनके भोज में दही फट गया और चूड़ा बासी हो गया है. कोई विधायक नहीं पहुंचा, जो बताता है कि खरमास के बाद कांग्रेस में बड़ी टूट तय है. कांग्रेस और राजद के विधायक बस समय का इंतजार कर रहे हैं.

सभी विधायक एकजुट हैं: राजेश राम

एनडीए के नेताओं का दावा है कि कांग्रेस विधायकों की नजदीकियां एनडीए से बढ़ गई हैं. हालांकि, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम का दावा है कि कांग्रेस के सभी छह विधायक एकजुट हैं. प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारे सभी छह विधायक एकजुट हैं. कहने को तो हम भी कह सकते हैं कि जदयू और भाजपा के विधायक हमारे संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि वे लगातार दो टर्म में विधायक रहे हैं. लगातार ये सभी बातें चलती रहती हैं, लेकिन जो टूटने वाला होता है उनका पता भी नहीं चलता है.

सवालिया लहजे में उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब वोटों की चोरी हो जाती है तो पता चलता है? उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि हमारे सभी छह विधायक हैं; वे सारे एकजुट हैं. आने वाले समय में उनको यदि समाचार बनाना है तो इस तरह के मुद्दे कहते रहें. लेकिन राजनीति में जो बात कही जाती है वो की नहीं जाती है और जो की जाती है वो किसी को बताई नहीं जाती है.

बिहार में दही-चूड़ा भोज का माहौल!

बिहार में दही चूड़ा भोज को लेकर गहमा-गहमी बनी हुई है. मंगलवार को उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा चूड़ा दही भोज का आयोजन किया गया है, जबकि 14 जनवरी को बिहार के पूर्व मंत्री और राजद अध्यक्ष लालू यादव के पुत्र तेजप्रताप यादव ने चूड़ा दही भोज की व्यवस्था की है. इस भोज में शामिल होने के लिए उन्होंने एनडीए के नेताओं को भी आमंत्रण दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →