सेहत क्रांति की ओर मान सरकार का बड़ा कदम, पंजाब में 'सीएम सेहत बीमा योजना का आगाज', हर परिवार को ₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज

पंजाब में सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना’ की शुरुआत हो गई है. अब हर परिवार को बिना शर्त 10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा पंजाब सरकार देगी. इसके तहत घुटने से लेकर कैंसर तक की करीब 2300 से ज्यादा बीमारियों का इलाज फ्री में होगा.

Author
22 Jan 2026
( Updated: 22 Jan 2026
06:47 PM )
सेहत क्रांति की ओर मान सरकार का बड़ा कदम, पंजाब में 'सीएम सेहत बीमा योजना का आगाज', हर परिवार को ₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज
पंजाब में 'मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना' की लॉन्चिंग (Screengrab)

पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने राज्य की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना 'मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना' को औपचारिक रूप से लॉन्च कर दिया है. इस मौके पर मोहाली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वयं पंजाब के लोगों को यह योजना समर्पित की. इस दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.  

पंजाब में हर परिवार को 10 लाख तक की मुफ्त इलाज की सुविधा

योजना के तहत पंजाब के हर परिवार को 10 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी. इसके लिए हर परिवार को एक हेल्थ कार्ड जारी किया जाएगा, जिसके जरिए सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज कराया जा सकेगा. सरकार के मुताबिक इस योजना से राज्य के करीब 65 लाख परिवारों को सीधा फायदा मिलेगा.

'मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना' में 900 से ज्यादा अस्पताल एंपैनल्ड

स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि पंजाब भर में 900 से ज्यादा निजी अस्पताल इस योजना के तहत सूचीबद्ध किए गए हैं. इसके अलावा सभी सरकारी अस्पतालों में इलाज पहले की तरह पूरी तरह मुफ्त रहेगा यानी अब पैसों की कमी की वजह से किसी को इलाज से वंचित नहीं रहना पड़ेगा.

योजना को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए सरकार ने खास तैयारी की है. यूथ क्लब के वॉलंटियर घर-घर जाकर लोगों को टोकन बांटेंगे. इन टोकन के जरिए लोग अपने हेल्थ कार्ड मुफ्त में बनवा सकेंगे. कार्ड बनवाने के लिए नागरिकों को सिर्फ आधार कार्ड और वोटर आईडी लेकर तय किए गए सेंटर पर जाना होगा. सरकार ने साफ कहा है कि इस पूरी प्रक्रिया में किसी भी तरह की फीस नहीं ली जाएगी.

सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने किया योजना का लॉन्च

इस योजना के आधिकारिक रूप से लॉन्च होने के बाद अब लोगों को 10 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज मिलेगा. इस योजना को मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल के हर नागरिक को बिना किसी आर्थिक बोझ के बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के वादे के पूरा करने के तौर पर देखा जा रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के मुताबिक हेल्थ कार्ड बनाने से लेकर इलाज तक का पूरा खर्च पंजाब सरकार उठाएगी. किसी भी व्यक्ति, एजेंसी या अस्पताल को किसी भी स्तर पर एक रुपया भी वसूलने की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि वेलफेयर स्कीम के नाम पर अगर कोई लोगों को ठगने या गुमराह करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

क्या खास है पंजाब के नई 'मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना' में?

- 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज.

-आय सीमा या अन्य कोई शर्त नहीं है.

- 900 से ज्यादा अस्पताल एंपैनल्ड.

- घुटने से लेकर कैंसर तक 2300 से ज्यादा बीमारियों का इलाज मुफ्त.

- दाखिल होने से लेकर स्वस्थ होकर घर जाने तक का खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें

- दवाइयों का भी इंतजाम सरकार करेगी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें