सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में लड़खड़ाकर गिरे भागलपुर सांसद, पैर और कमर में लगी गंभीर चोट

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान पैर फिसलने से सांसद अजय मंडल गिर पड़े. यह घटना तब हुई, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खिलाड़ियों से मिलने इंडोर स्टेडियम में आ रहे थे.

Author
13 May 2025
( Updated: 09 Dec 2025
02:31 PM )
सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में लड़खड़ाकर गिरे भागलपुर सांसद, पैर और कमर में लगी गंभीर चोट

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को भागलपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में साथ चल रहे भागलपुर के सांसद अजय मंडल असंतुलित होकर गिर गए. बताया जा रहा है कि उन्हें पैर और कमर में चोट लगी है.  


CM के कार्यक्रम में भागलपुर सांसद लड़खड़ाकर गिरे


जानकारी के मुताबिक, सांसद अजय मंडल को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

भागलपुर पहुंचे थे CM नीतीश कुमार 


बताया जा रहा है कि 'खेलो इंडिया यूथ गेम' के तहत सैंडिस कंपाउंड के इनडोर हॉल में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर पहुंचे थे.


मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान पैर फिसलने से सांसद अजय मंडल गिर पड़े. यह घटना तब हुई, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खिलाड़ियों से मिलने इंडोर स्टेडियम में आ रहे थे.


सांसद अजय मंडल के पैर और कमर में लगी चोट 


जानकारी के मुताबिक, सांसद अजय मंडल का पैर रिसेप्शन एरिया में किसी चीज से टकरा गया और वह लड़खड़ा कर वहीं गिर पड़े. वह गिरने के बाद उठकर पैदल चल भी नहीं सके. बाद में वहां मौजूद सुरक्षा बलों और वॉलंटियर्स ने उन्हें उठाया और एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि उन्हें पैर और कमर में चोट लगी है.


उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे. उनके साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी, कई सांसद विधायक एवं अन्य नेता भी मौजूद हैं.


CM नितीश ने की खिलाड़ियों से मुलाक़ात 

यह भी पढ़ें


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी भागलपुर यात्रा के क्रम में जगदीशपुर प्रखंड के मुखैरिया गांव भी पहुंचे, जहां डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान में भाग लिया. इनडोर हॉल पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने अलग-अलग राज्यों से आए खिलाड़ियों से परिचय लिया. उस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ाया.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें