Advertisement

Axiom-4 मिशन: शुभांशु शुक्ला के लिए पीएम मोदी का खास संदेश, जानिए क्या कहा

भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने ऐतिहासिक एक्सिओम-4 मिशन के तहत कैनेडी स्पेस सेंटर से अंतरिक्ष के लिए उड़ान भर ली है. जैसे ही उन्होंने अंतरिक्ष में प्रवेश किया, उन्होंने भारतवासियों को एक भावुक संदेश भेजा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभांशु शुक्ला समेत सभी अंतरिक्ष यात्रियों को सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दी हैं.

भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने ऐतिहासिक एक्सिओम-4 मिशन के तहत कैनेडी स्पेस सेंटर से अंतरिक्ष के लिए उड़ान भर ली है. जैसे ही उन्होंने अंतरिक्ष में प्रवेश किया, उन्होंने भारतवासियों को एक भावुक संदेश भेजा. शुभांशु शुक्ला अब अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की ओर बढ़ रहे हैं और इस ऐतिहासिक यात्रा पर जाने वाले पहले भारतीय बनने की राह पर हैं. उनके इस मिशन को लेकर पूरे देश में गर्व और उत्साह का माहौल है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभांशु शुक्ला समेत सभी अंतरिक्ष यात्रियों को सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दी हैं. 

PM मोदी ने सभी अंतरिक्ष यात्री को दी बधाई 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,  “हम भारत, हंगरी, पोलैंड और अमेरिका के अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर स्पेस मिशन के सफल लॉन्च का स्वागत करते हैं. भारतीय अंतरिक्ष यात्री, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय बनने की राह पर हैं. वे अपने साथ 1.4 बिलियन भारतीयों की इच्छाएं, उम्मीदें और आकांक्षाएं लेकर गए हैं. उनके साथ सभी अंतरिक्ष यात्रियों को सफलता की शुभकामनाएँ!” बता दें एक्सिओम-4 मिशन में भारत समेत चार देशों के अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं और इसका उद्देश्य वाणिज्यिक अंतरिक्ष यात्रा को एक नई दिशा देना है.

CM योगी ने भी दी शुभकामनाएं
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने भी शुभांशु शुक्ला को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, "भारत के लिए गर्व का क्षण! एक्सिओम मिशन 4 के मिशन पायलट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हार्दिक बधाई. माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में, इस अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष मिशन में भारत की भागीदारी वैज्ञानिक उन्नति और वैश्विक सहयोग के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है. आगे के सफल मिशन के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ." 

क्यों खास है Ax-4 मिशन?
Axiom Space का यह चौथा मिशन है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चुने गए अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं. इस मिशन में शुभांशु शुक्ला की भागीदारी भारत के लिए अंतरिक्ष क्षेत्र में बढ़ते सहयोग और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है. आज जब शुभांशु इस ऐतिहासिक स्थल से अपनी यात्रा शुरू की है, तो यह पल भारत के लाखों लोगों के लिए गर्व का पल बना. भारतीय समयानुसार दोपहर 12:01 बजे पर लॉन्च हुआ. इस ऐतिहासिक मिशन का प्रक्षेपण नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर के प्रसिद्ध लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39A से किया गया. शुभांशु शुक्ला Axiom Space के इस अंतरराष्ट्रीय मिशन का हिस्सा हैं, जिसमें भारत, अमेरिका, पोलैंड और हंगरी के अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं.

नासा ने एक्सिओम-4 मिशन को लेकर दी जानकारी
एक्सिओम-4 मिशन की सफल लॉन्चिंग के बाद अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मिशन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. नासा ने पोस्ट में लिखा, “हमने एक्सिओम मिशन 4 की उड़ान भरी है. एक्स-4 मिशन 25 जून को सुबह 2:31 बजे EDT (भारतीय समयानुसार दोपहर 12:01 बजे) पर लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39A से सफलतापूर्वक रवाना हुआ. इस मिशन के तहत चार निजी अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 14 दिनों के मिशन के लिए गए हैं.” नासा और एक्सिओम स्पेस की यह साझेदारी वाणिज्यिक अंतरिक्ष उड़ानों की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है.

अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर करेंगे खास वैज्ञानिक प्रयोग
बताते चलें कि Axiom-4 मिशन में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ISRO का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उनके साथ NASA की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री डॉ. पैगी व्हिटसन, ESA के स्लावोज उज़्नान्स्की (पोलैंड) और हंगरी के टिबोर कापू शामिल हैं. यह मिशन भारत, पोलैंड और हंगरी के लिए ऐतिहासिक है. ड्रैगन यान को ISS तक पहुंचने में करीब 28 घंटे लगेंगे. वहां 14 दिन के प्रवास के दौरान सभी अंतरिक्ष यात्री विभिन्न वैज्ञानिक और तकनीकी प्रयोग करेंगे. शुभांशु शुक्ला भारत के जैव प्रौद्योगिकी विभाग (DBT) और NASA के सहयोग से विकसित पोषण संबंधी प्रयोगों का संचालन करेंगे, जो भविष्य की अंतरिक्ष यात्राओं के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं.

Axiom-4 से जुड़ी टाइमलाइन
Axiom मिशन-4 ने बुधवार को नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर, फ्लोरिडा स्थित लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39A से उड़ान भरी. इस मिशन के लॉन्च का लक्ष्य स्थानीय समयानुसार सुबह 2:31 बजे EDT था. जो कि भारतीय समयानुसार दोपहर 12:01 है. इस मिशन के तहत, चालक दल को SpaceX के Falcon 9 रॉकेट के ज़रिए अंतरिक्ष में भेजा जाएगा. लॉन्च के बाद, यह दल नए SpaceX Dragon अंतरिक्ष यान में सवार होकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की ओर यात्रा करेगा. मिशन की लक्षित डॉकिंग ISS से गुरुवार, 26 जून को सुबह 7:00 बजे (EDT) निर्धारित है, जो कि भारतीय समयानुसार शाम लगभग 4:30 बजे होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →