असम के CM हिमंत ने कांग्रेस नेता गौरव गोगोई पर पाकिस्तान से संबंध होने के लगाए गंभीर आरोप, कहा- जल्द पेश होंगे सबूत
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता गौरव गोगोई पर पाकिस्तान से कथित संबंधों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में जनता के सामने ठोस सबूत पेश किए जाएंगे.
Follow Us:
असम की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई पर पाकिस्तान से कथित संबंधों को लेकर बड़ा और सनसनीखेज बयान दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह इस पूरे मामले में जल्द ही जनता के सामने ठोस और प्रमाणिक सबूत पेश करेंगे. इस बयान के बाद राज्य की सियासत में हलचल तेज हो गई है.
CM हिमंत ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से जब हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल बीजेपी के एक वीडियो और ‘पैजान’ शब्द को लेकर सवाल किया गया, जिसे सीधे तौर पर गौरव गोगोई से जोड़ा जा रहा है, तो उन्होंने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया पर चल रही खबरों की ज्यादा जानकारी नहीं है. हालांकि उन्होंने यह साफ किया कि गौरव गोगोई और उनके परिवार के पाकिस्तान से संबंध होने की बात से वह पीछे नहीं हटते हैं. मुख्यमंत्री का कहना है कि यह मामला केवल राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे देश की सुरक्षा और संप्रभुता जुड़े गंभीर सवाल सामने आते हैं.
विशेष टीम ने CM सरमा को सौंपी थी जांच रिपोर्ट
हिमंत बिस्वा सरमा ने दोहराया कि वह पहले भी गौरव गोगोई और उनकी पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) से कथित संबंधों को लेकर आरोप लगा चुके हैं. इन आरोपों के बाद राज्य सरकार ने एक विशेष जांच टीम का गठन किया था. इस टीम ने अपनी रिपोर्ट पिछले साल सितंबर महीने में मुख्यमंत्री को सौंपी थी. मुख्यमंत्री के मुताबिक, जांच में ऐसे तथ्य सामने आए हैं, जो बेहद संवेदनशील हैं और जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. मुख्यमंत्री ने यह भी संकेत दिए कि इस पूरे मामले को जल्द ही किसी केंद्रीय एजेंसी के हवाले किया जाएगा. उनका कहना है कि इससे निष्पक्ष और पारदर्शी जांच सुनिश्चित हो सकेगी और सच्चाई देश के सामने आएगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार राष्ट्रीय हितों से कोई समझौता नहीं करेगी.
CM सरमा के बयान पर गौरव गोगोई की प्रतिक्रिया
वहीं दूसरी ओर, गौरव गोगोई ने मुख्यमंत्री के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने इन आरोपों को “घटिया फिल्म” की संज्ञा देते हुए कहा कि असम की जनता सच्चाई समझ चुकी है. गौरव गोगोई का दावा है कि इस तरह के आरोपों का जनता पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. फिलहाल असम की राजनीति में यह मुद्दा चर्चा के केंद्र में बना हुआ है. अब सभी की नजरें आने वाले दिनों में संभावित जांच, सबूतों और आगे होने वाले खुलासों पर टिकी हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement