Advertisement

नए साल पर दिल्ली में है पार्टी का प्लान ! तो जान ले ट्रैफिक एडवाइजरी नियम ! इन जगहों पर गाड़ियों के आवागमन पर लगी रोक ! देखें पूरी लिस्ट

दिल्ली पुलिस द्वारा जारी नए साल को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। इनमें कनॉट प्लेस और इंडिया गेट के कई इलाकों में गाड़ियों के आवागमन पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह एडवाइजरी 31 दिसंबर 2024 की शाम से अगले दिन तक लागू रहेगी।

बस कुछ ही घंटे का इंतजार है। उसके बाद हम सब नए साल में प्रवेश करने जा रहे हैं। नए साल के स्वागत समारोह के लिए देश और दुनिया तैयार है। नए साल की खुशी में लोग देर रात तक सड़कों पर नजर आएंगे। ‌जिसको ध्यान में रखते हुए देश की राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। खासतौर से 31 दिसंबर 2024 की रात से दिल्ली के खास इलाकों में शामिल कनॉट प्लेस और इंडिया गेट पर सबसे ज्यादा भीड़ जुटने की संभावना है। इस भीड़ को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस इन क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बेहतर बनाए रखने के लिए अभी से विशेष इंतजाम करने में लग गई है। कनॉट प्लेस के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से करने के लिए किसी भी तरह की गाड़ियों के आवागमन पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा दिया गया है। तो चलिए जानते हैं कि इनमें कौन-कौन से इलाके शामिल हैं और दिल्ली पुलिस ने अपने ट्रैफिक एडवाइजरी में क्या क्या कहा है ? 

इन इलाकों में गाड़ियों के आवागमन पर रहेगा  प्रतिबंध


दिल्ली पुलिस के द्वारा जारी एडवाइजरी में कनॉट प्लेस के आसपास कई खास इलाकों में गाड़ियों के आवागमन पर 31 दिसंबर 2024 की शाम से पूरी तरीके से रोक लगा दी गई है। 
इनमें मंडी हाउस राउंडअबाउट,बंगाली मार्केट राउंडअबाउट,रणजीत सिंह फ्लाईओवर का उत्तर हिस्सा, मिंटो रोड-डीडीयू मार्ग क्रॉसिंग, चेम्सफोर्ड रोड (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास), आर.के. आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग,गोल मार्केट राउंडअबाउट,जी.पी.ओ. राउंडअबाउट,पटेल चौक,कस्तूरबा गांधी रोड-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, जय सिंह रोड-बंगला साहिब लेन,विंडसर प्लेस राउंडअबाउट जैसे इलाके में शामिल हैं। 

कनॉट प्लेस में इन जगहों पर होगी पार्किंग व्यवस्था 


आपको बता दें कि कनॉट प्लेस के अंदरूनी मध्य और बाहरी सर्कल में ही केवल पास वाली गाड़ियों की एंट्री होगी। यहां पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। दिल्ली पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक आप अपनी गाड़ियों को इन जगहों पर पार्किंग कर सकते हैं। 

1 - गोल डाकखाना के पास: काली बाड़ी मार्ग, पं. पंत मार्ग, भाई वीर सिंह मार्ग। 

2 - पटेल चौक के पास रकाब गंज रोड (एआईआर के पीछे)। 

3 - मंडी हाउस के पास कॉपरनिकस मार्ग (बारोडा हाउस तक)। 

4 - मिंटो रोड के पास डीडीयू मार्ग और प्रेस रोड क्षेत्र। 

5 - पंचकुइयां रोड के पास आर.के. आश्रम मार्ग, चित्रगुप्त रोड और बसंत रोड। 

6 - केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग के पास कॉपरनिकस लेन। 

7 - बंगाली मार्केट राउंडअबाउट के पास बाबर रोड और तानसेन मार्ग। 

8 - विंडसर प्लेस के पास राजेंद्र प्रसाद रोड और रायसीना रोड। 

9 - गोल मार्केट के पास पेशवा रोड, सर्विस रोड, भाई वीर सिंह मार्ग और आर.के. आश्रम रोड।

10 - जंतर मंतर रोड और रायसीना रोड के पास। 

जानकारी के लिए बता दें कि इन जगहों पर पार्किंग व्यवस्था 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर उपलब्ध होगी। अगर आप यहां पर अवैध रूप से कोई भी गाड़ी खड़ी करते हैं। तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा उस गाड़ी को टो कर लिया जाएगा। 

इंडिया गेट पर यातायात रहेगा प्रतिबंधित 


हर साल की तरह इस बार भी राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट पर सबसे ज्यादा भीड़ मिलने की संभावना जताई जा रही है। जिसकी वजह से सी-हेक्सागन क्षेत्र में गाड़ियों की आवाजाही पर पूरी तरीके से रोक लगाई जा सकती है। इसके अलावा इन रूट्स को डायवर्ट किया जा सकता है। इनमें क्यू-पॉइंट,
मंडी हाउस,सुनेहरी मस्जिद राउंडअबाउट, राजपथ-रफी मार्ग,विंडसर प्लेस,केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड जैसे क्षेत्र हैं।

दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी में क्या कहा ?


दिल्ली पुलिस द्वारा नए साल पर जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि "इंडिया गेट जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें। क्योंकि वहां पर पार्किंग की कमी है। शराब पीकर गाड़ी चलाने,तेज गति,स्टंट बाइकिंग और किसी भी लापरवाही से गाड़ी चलाने पर कड़ी कार्रवाई और जुर्माने की चेतावनी दी गई है।" इसके अलावा यह भी हिदायत दी गई है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में अनावश्यक रूप से जाने से बचे। ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए गाड़ी चलाएं और सुरक्षित तरीके से नए साल का स्वागत करें। जहां कहीं भी जाए वहां सार्वजनिक गाड़ियों का इस्तेमाल करें। 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →