टैरिफ युद्ध के बीच अमेरिका ने भारत को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, दोनों ने साथ मिलकर काम करने का किया वादा, रिश्तों में फिर से सुधार के संदेश
भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बधाई दी है. इसमें उन्होंने दोनों देशों के संबंधों को और भी ज्यादा मजबूत करने की बात कही है.
Follow Us:
भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर देश और दुनिया भर में जश्न मनाया गया. दुनिया के ज्यादातर देशों ने भारत को आजादी पर्व की शुभकामनाएं दीं, लेकिन दिन की एक अच्छी तस्वीर तब देखने को मिली, जब टैरिफ विवाद के बीच अमेरिका ने भारत को बधाई दी.बता दें कि अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के लोगों को बधाई दी. इसके अलावा, उन्होंने वादा किया कि अमेरिका भारत के साथ मिलकर काम करेगा और आज की आधुनिक चुनौतियों का सामना करेगा. उन्होंने कहा, "हम अपने उज्ज्वल भविष्य को भी सुनिश्चित करेंगे." बता दें कि भारत ने अमेरिका पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है, जिसके बाद दोनों देशों के रिश्तों में दरारें पैदा हो गई हैं.
अमेरिकी विदेश मंत्री ने भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र के बीच ऐतिहासिक संबंध महत्वपूर्ण और दूरगामी हैं. अमेरिका और भारत साथ मिलकर काम करते हुए आज की आधुनिक चुनौतियों का सामना करेंगे और दोनों देशों के लिए एक उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करेंगे. हम अधिक शांतिपूर्ण, समृद्ध और सुरक्षित हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए हमारे साझा दृष्टिकोण से एकजुट हैं. भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी उद्योगों तक फैली हुई है, नवाचार को बढ़ावा देती है, महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों की सीमाओं को आगे बढ़ाती है और अंतरिक्ष तक फैली हुई है."
अमेरिका से संबंधों पर भारत का भी बयान
वहीं, गुरुवार को भारत ने भी अपने बयान में कहा कि अमेरिका के साथ उसके संबंध परस्पर सम्मान और साझा हितों के आधार पर आगे बढ़ते रहेंगे. विदेश मंत्रालय की तरफ से आए बयान में, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाए जाने पर मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी संबंधों का एक अहम स्तंभ बनी हुई है. दोनों ही देश अगस्त में संयुक्त सैन्य अभ्यास करने वाले हैं. हम उस ठोस एजेंडे पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जिसके लिए हमारे दोनों देशों ने प्रतिबद्धता जताई है. हमें उम्मीद है कि परस्पर सम्मान और साझा हितों के आधार पर संबंध आगे बढ़ते रहेंगे."
ट्रंप ने 6 अगस्त को भारत पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाया
बता दें कि बुधवार देर शाम 6 अगस्त को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया. डोनाल्ड ट्रंप पिछले कई दिनों से लगातार धमकी दे रहे थे कि भारत ने अगर रूस से तेल खरीदना बंद नहीं किया, तो वह इस फैसले पर अंतिम मुहर लगा देंगे. ऐसे में कल उन्होंने दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर कर दिए. हालांकि, यह 3 हफ्ते बाद लागू होगा।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement